ओडिशा के मुख्यमंत्री का खराब हुआ हेलीकॉप्टर, मरम्मत के लिए सड़क मार्ग से भेजा गया मुंबई
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का बंद पड़ा हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले में सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना हुआ। माझी इस हेलीकॉप्टर से नौ जून को केंद्रपाड़ा पहुंचे थे लेकिन आकाशीय बिजली गिरने के कारण विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। विमानन इंजीनियरों की एक टीम ने हेलीकॉप्टर के ब्लेड को हटा दिया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का बंद पड़ा हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले में सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना हुआ। माझी इस हेलीकॉप्टर से नौ जून को केंद्रपाड़ा पहुंचे थे लेकिन आकाशीय बिजली गिरने के कारण विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
मुंबई के लिए रवाना हेलीकॉप्टर
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मलिक ने बताया कि इंजीनियर विमान में आई दिक्कतों को ठीक नहीं कर सके और विमान केंद्रापड़ा कॉलेज के खेल मैदान में फंस गया था।
विमानन इंजीनियरों की एक टीम ने हेलीकॉप्टर के ब्लेड को हटा दिया और बाद में, एक अर्थमूवर की मदद से, ट्रेलर ट्रक पर रखा गया और मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।
मुंबई पहुंचने के बाद, हेलीकॉप्टर की मरम्मत की जाएगी
इस हेलीकॉप्टर का निर्माण जर्मनी की एयरबस कंपनी ने किया था। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हम इसे सड़क पर स्थानांतरित कर रहे हैं। मुंबई स्थित हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (एचसीपीएल) के संचालन प्रबंधक कार्तिक चंद्र दत्ता ने कहा, "मुंबई पहुंचने के बाद, हेलीकॉप्टर की मरम्मत की जाएगी।
केंद्रापड़ा से मुंबई ले जाने में 10 दिन का वक्त लगेगा
कंपनी भारत में एक सेवा प्रदाता है जो एयरबस हेलीकॉप्टरों का उपयोग करती है। हेलीकॉप्टर लेने के लिए मुंबई से आए एक एविएशन इंजीनियर ने बताया, 'हमें हेलीकॉप्टर को केंद्रापड़ा से मुंबई ले जाने में 10 दिन का वक्त लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।