'जरूरत पड़ी तो पीड़िता को दिल्ली एम्स ले जाएगी सरकार', सीएम माझी बोले- बख्शा नहीं जाएगा एक भी अपराधी
ओडिशा के पुरी जिले में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को बचाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है और जरूरत पड़ने पर उसे दिल्ली एम्स भी ले जाया जाएगा। पीड़िता का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है और राज्य सरकार उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रख रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जिले के बलंगा नाबालिक लड़की को जिंदा जलाकार मारने का प्रयास करने वाली घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता को बचाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। जरूरत पड़ी तो पुरी जिले के बलंगा पीड़िता को विमान से दिल्ली के एम्स ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शनिवार शाम मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है। राज्य सरकार उनके इलाज और स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रही है।
वर्तमान स्थिति में पीड़िता बात कर रही है। सरकार की ओर से सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ पीड़ित की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अधिकारियों के संपर्क में हैं।
पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर लगातार जानकारी लिया जा रहा है।अगर पीड़िता को एयरलिफ्ट करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं और एम्स भुवनेश्वर के निदेशक इसके लिए मंजूरी देते हैं, तो राज्य सरकार उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए सभी इंतजाम करेगी।
अपराधियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में जो भी अपराधी हैं, पुलिस उन्हें निश्चित रूप से पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने किया उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव, फेंके टमाटर
वहीं, दूसरी ओर महिला कांग्रेस ने पुरी जिले के बालंगा इलाके में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने का प्रयास करने की घटना के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिड़ा के आवास का घेराव किया है
राज्य महिला शाखा की अध्यक्ष मीनाक्षी बाहिनीपति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिड़ा के आवास पर टमाटर फेंके। वहीं, कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा ने एक्स पर लिखा है कि मैं यह जानकर दुखी हूं कि बलंगा इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी। लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर में स्थानांतरित कर दिया गया है और उसके इलाज के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।