Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: हॉस्टल में कक्षा 8 के छात्र को बेरहमी से पीटा, हिरासत में 3 स्टूडेंट और मालिक

    By SHESH NATH RAIEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 06:20 PM (IST)

    ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक निजी हॉस्टल में कक्षा 8 के छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने बेरहमी से मारपीट की। प्लास्टिक पाइप और क्रिकेट बैट से किए गए हमल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नयागढ़ जिले के बरापुरिकिया स्थित एक निजी हॉस्टल में कक्षा 8 के छात्र के साथ हुई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। वरिष्ठ छात्रों द्वारा किए गए इस अमानवीय कृत्य का वीडियो इंउ मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक पाइप और क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ हमला

    जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 के तीन छात्रों ने एक नाबालिग छात्र को प्लास्टिक पाइप और क्रिकेट बैट से पीटाई की। पीड़ित बार-बार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी। पिटाई से वह लहूलुहान हो गया और उसका हाथ भी टूट गया। करीब 140 छात्रों वाला यह हॉस्टल अब सुरक्षा और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

    घटना सामने आने पर जब हॉस्टल मालिक से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी से साफ इनकार कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो ने उनकी बातों की पोल खोल दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

    दसपल्ला थाना प्रभारी बिनय रंजन परिडा ने बताया, “तीन छात्रों ने कक्षा 8 के लड़के को पीटा। उनका दावा है कि छोटे छात्र ने उन्हें धमकाया था।”

    तीन छात्र, मालिक और शिक्षक हिरासत में

    वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी छात्रों के साथ हॉस्टल मालिक और शिक्षक रश्मिरंजन पटनायक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है और लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

    अभिभावकों में रोष, कड़े कदम की मांग

    घटना से आक्रोशित अभिभावक निजी हॉस्टलों में कड़ी निगरानी और एंटी-रैगिंग उपायों की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। लोगों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।