Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन के कैबिनेट में 3 नए मंत्री: विक्रम, सुदाम और शारदा ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, 12 मई को दिया था इस्‍तीफा

    ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल हुए। ये तीन विक्रम केशरी अरुख सुदाम मरांडी और शारदा प्रसाद नायक हैं। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने इन तीनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 22 May 2023 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    नवीन पटनायक के कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल हुए।

    जासं, भुवनेश्वर। राज्य के तीन नए मंत्रियों ने आज शपथ ली। लोक सेवा भवन के सभाकक्ष में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने विक्रम केशरी अरुख, सुदाम मरांडी और शारदा प्रसाद नायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तीन मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 तारीख को नेताओं ने दिया था इस्‍तीफा

    इस दौरान लोक सेवा भवन के कॉन्‍फ्रेंस रूम में मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे। हालांकि, 12 तारीख को विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी अरुख, दो मंत्रियों समीर दास और श्रीकांत साहू के इस्तीफे के बाद नए मंत्री कौन होंगे इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे और कल ही यह साफ हो गया था कि ये तीनों वरिष्ठ विधायक मंत्री होंगे।

    साल 2023 के आम चुनाव के लिए पार्टी की अभी से तैयारी

    गंजाम जिले के भंजनगर से लगातार छह बार जीतने वाले विक्रम केशरी अरुख 2009 से मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल जून में कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें हटा दिया गया था। उन्हें स्पीकर बनाया गया था। उन्होंने स्पीकर के तौर पर एक साल से भी कम समय तक काम किया तथा 12 तारीख को पद से इस्तीफा दे दिया।

    राजनीतिक परिदृश्‍य में विक्रम केशरी अरुख की भूमिका अहम

    श्री अरुख गंजाम जिले के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा जाता है कि अगले साल आम चुनाव के साथ पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए श्री अरुख को फिर से मंत्री बनाया गया है।

    मयूरभंज के प्रभावी नेता हैं मरांडी

    ठीक इसी तरह से मयूरभंज जिले की राजनीति में सुदाम मरांडी का प्रभाव मजबूत है। झामुमो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मरांडी दो बार विधानसभा के लिए और एक बार झामुमो के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए चुने गए।

    बीजेडी में शामिल होने के बाद वह 2014 और 2019 में दो बार बीजद उम्मीदवार के रूप में बंगीरीपोशी से चुने गए। 2014 से 2017 तक वह नवीन के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री रहे। 2019 में वह कैबिनेट मंत्री बने और उन्हें राजस्व विभाग मिला।

    पिछले साल कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन एक साल बाद एक बार फिर पार्टी सुप्रीमो ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें कैबिनेट में वापस ले आए। इससे पहले मयूरभंज जिले से बसंती हेम्ब्रम मंत्री बन चुकी हैं। मयूरभंज की कुल 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर बीजेडी का कब्जा है।

    सुंदरगढ़ में बीजेडी को और सक्रिय बनाएंगे नायक

    राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक तीन बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वह 2009 से 2012 तक राज्य मंत्री रहे। सुंदरगढ़ जिले में भी बीजेडी संगठन को और सक्रिय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ विधायक श्री नायक पर भरोसा जताया है। सुंदरगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 3, बीजद के पास 2 और कांग्रेस और सीपीआई (एम) के पास एक-एक सीट है।