Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Budget 2024: ओडिशा में 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, पढ़ें किसान, युवा और गरीबों को क्या मिला?

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 06:58 PM (IST)

    Odisha Budget 2024 ओडिशा में भाजपा सरकार ने गुरुवार को पहला राज्य बजट पेश किया। मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछली बजट अनुमान से 15 प्रतिशत ज्यादा है। मुख्यमंत्री के अनुसार इस बजट में गरीब महिला किसान और युवा को विशेष महत्व दिया गया है।

    Hero Image
    ओडिशा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मोहन चरण माझी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Budget 2024 ओडिशा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में अपनी सरकार का पहला राज्य बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का पहला बजट पेश करना आनंद और गौरव की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के आदर्श से प्रेरित होकर हमारी सरकार ने गरीब, महिला, किसान और युवा को बजट में विशेष महत्व दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, माझी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो 2023-24 के बजट अनुमान से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है। 2023-24 में वार्षिक बजट का आकार 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये था।

    मोहन सरकार ने कृषि बजट में की बढ़ोत्तरी

    कृषि के लिए पिछली सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 24,829 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी, जबकि मोहन सरकार ने इसे बढ़ाकर 33,919 करोड़ रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री ने 1935 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ किसानों के लिए एक नई योजना 'सीएम किसान' का प्रस्ताव भी रखा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए 5000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित परिव्यय के साथ समृद्ध कृषक योजना की घोषणा की है।

    बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि कृषि और आनुषंगिक क्षेत्र राज्य का पहला नियुक्ति प्रदानकारी क्षेत्र है। ऐसे में 2023-24 आर्थिक वर्ष में इस क्षेत्र के लिए 24 हजार 829 करोड़ रुपये रखा गया था।

    धान क्रय व्यवस्था को और आसान बनाया जाएगा- मुख्यमंत्री

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इसमें 36 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 33 हजार 919 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था की है। धान क्रय व्यवस्था को सरलीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही कटन-छटनी को बंद कर आद्रता आधारित मशीन का प्रयोग किया जाएगा। धान प्रति क्वविंटल 31 सौ रुपये खरीदा जाएगा।

    उसी तरह से 2024-25 में समृद्ध किसान योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। किसान की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाया है। पीएम किसान योजना में किसानों के नाम से रहने वाली जमीन को आधार ना कर राज्य के शहरी एवं ग्रामीण किसानों को शामिल किया जाएगा।

    सीएम किसान योजना में अतिरिक्त टपअप प्रदान किया है। इस योजना में 1935 करोड़ रुपया खर्च करने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 600 करोड़ रुपये और श्रीअन्न के लिए 649 करोड़ रुपये हमारी सरकार ने प्रावधान किया है।

    जगन्नाथ मंदिर विकास के लिए 500 करोड़ के फंड की व्यवस्था 

    उसी तरह से श्रीजगन्नाथ मंदिर विकास के लिए उनकी सरकार ने 500 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की है। ओड़िया अस्मिता के विकास के लिए ओडिशा भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधीन 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

    ये भी पढ़ें- 

    Odisha Budget Session: 22 जुलाई से शुरू होगा ओडिशा विधानसभा का सत्र, 25 को CM माझी पेश करेंगे बजट; ये होगा खास

    Odisha के हर पंचायत में बनाए जाएंगे मॉडल स्कूल, हीरक जयंती समारोह में CM माझी ने किया एलान