Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Bandh: बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में आज ओडिशा बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा; यातायात प्रभावित

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:06 AM (IST)

    बालेश्वर समेत ओडिशा में सौम्याश्री बीसी की आत्मदाह की घटना के विरोध में कांग्रेस और वामपंथी दलों ने 12 घंटे का ओडिशा बंद आयोजित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और दुकानें बंद रहीं जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। शोरो और जलेश्वर में प्रदर्शनकारियों ने रास्ते अवरुद्ध किए। बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए रेल गाड़ी रोकी गई।

    Hero Image
    ओडिशा बंद के बाद सड़कों पर पसरा हुा सन्नाटा। (जागरण)

    लावा पांडे, बालेश्वर। Odisha Bandh Today: बालेश्वर समेत ओडिशा और पूरे देश में बहुचर्चित सौम्याश्री बीसी के आत्मदाह की घटना पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। जंगल की आग की तरह यह घटना पूरे प्रदेश में फैल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बृहस्पतिवार 17 जुलाई को कांग्रेस और वामपंथी दलों यानी कि( इंडिया गठबंधन) की ओर से 12 घंटा के लिए ओडिशा बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद का व्यापक असर भी देखा गया है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर सड़क, दुकान, बाजार, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, कचहरी सब पूरी तरह से बंद दिखे।

    वहीं, शोरो नामक स्थान के उतरेश्वर चौराहे के निकट 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद किया गया है जिसके चलते हजारों के तादाद में गाड़िया घंटों तक खड़ी रही।

    इसी तरह जलेश्वर के लखननाथ के निकट बंद समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया था। शहर के स्टेशन चौराहे पर कांग्रेस और बम दलों की ओर से भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।

    इन लोगों की मांग थी की घटना की न्यायिक जांच कराने से ही हकीकत से पर्दा उठेगा, क्योंकि आत्मदाह करने से पहले केंद्र से लेकर राज्य तक से पीड़िता ने गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने इसके गुहार को नहीं सुना था।

    आज चंद मिनट के लिए बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर खड़गपुर-खुर्दा लोकल रेल गाड़ी को रोका गया था।लेकिन मात्र 10 मिनट के भीतरी ही आरपीएफ के थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित आरपीएफ के जवानों ने आंदोलनकारियों को रेलवे प्लेटफॉर्म से बाहर निकाल दिया।

    आज के इस बंद में बालेश्वर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव गिरी, अरुण जेना, गौरांग पाणीग्राही, निर्मल नायक, गोपीनाथ पाढ़ी, अर्चना नंदी, हेमलता दास, बसंती नायक, जोशना सेनापति समेत भारी संख्या में कांग्रेस और वाम दल से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

    comedy show banner