Odisha News: ओडिशा बंद को लेकर कांग्रेस और वाम दलों ने की बैठक, 17 जुलाई को शांतिपूर्ण बंद करने का एलान
बालेश्वर में एक कॉलेज छात्रा की आत्महत्या के विरोध में बीजू जनता दल द्वारा आज 8 घंटे का बालेश्वर बंद किया गया। वहीं कांग्रेस और वामपंथी दलों ने कल 12 घंटे के ओडिशा बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान विद्यालय महाविद्यालय दुकानें बाजार कोर्ट सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह बंद छात्रा को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता बालेश्वर। बालेश्वर के फकीर मोहन महाविद्यालय में एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर आज बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे के लिए बालेश्वर जिले में बंद का आयोजन किया गया था।
वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों की ओर से आगामी कल बृहस्पतिवार 17 जुलाई को 12 घंटा के लिए ओडिशा बंद का आयोजन किया गया है।
इन सेक्टर पर हो सकता है असर
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक विद्यालय, महाविद्यालय, दुकान, बाजार, कोर्ट कचहरी, सरकारी और प्राइवेट कार्यालय और गाड़ियां इत्यादि सभी संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
बंद को लेकर हुई बैठक
इस बंद के समर्थन में आज दोपहर बालेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव गिरी फारवर्ड ब्लाक के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
बालेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गिरी, जिला सह संपादक भागवत प्रतिहारी, सीपीआई (एम) के नेता भूतपूर्व विधायक प्रदीप्त पंडा, फारवर्ड ब्लाक के जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर मिश्रा, भूतपूर्व विधायक सुदर्शन जेना ,निर्मल नायक ,अरुण जेना ,गौरांग पाणिग्रही समेत कई समाजसेवी और सामाजिक संगठन से जुड़े नेता शामिल हुए थे।
छात्रा को न्याय दिलाने के लिए बंद का आह्वान
जागरण से बातें करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गिरी ने बताया कि उक्त बालिका या छात्रा को न्याय दिलाने के लिए और आने वाले दिनों में किसी भी छात्रा के साथ इस तरह का बर्ताव न हो इसी के विरोध में हम ओडिशा बंद का आयोजन कर रहे हैं।
यह बंद संपूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। हम अनुरोध करते हैं कि सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय ,संगठनों ,विद्यालयों, महाविद्यालय, व्यावसायिक अनुष्ठान, कोर्ट, कचहरी सबसे कि कल वह हमारा सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।