Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Bandh Live: ओडिशा बंद का दिख रहा व्यापक असर, दुकान-बाजार बंद; यातायात ठप

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:44 AM (IST)

    Balasore Student Death Case बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी के लिये संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया था। छात्रा को न्याय न मिलने के कारण विपक्षी दलों में आक्रोश व्यापत है और आज विपक्षी दलों ने ओडिशा बंद करने का एलान किया है।

    Hero Image
    बंद के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर।  Balasore Student Death: बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी के लिये संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया था।

    छात्रा ने एक टीचर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी।

    छात्रा की मौत के बाद से ओडिशा में लोगों का आक्रोश टूट पड़ा है। आज कांग्रेस, माकपा, भाकपा (माले), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राकांपा, सपा और राजद सहित सभी वाम दलों ने ओडिशा बंद का आह्वान किया है।

    ओडिशा बंद को लेकर हम यहां आपको देते रहेंगे ताजा अपडेट

    Odisha Bandh Live Update: कटक-भुवनेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग को किया अवरुद्ध

    Odisha Bandh Live Update: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटक-भुवनेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलासुनी में रास्ता अवरोध कर दिया है और वाहनों को रोक रहे हैं।

    Odisha Bandh Live Update: भुवनेश्वर सत्संग बिहार में लगी वाहनों का लंबी कतार

    Odisha Bandh Live Update: प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने पर भुवनेश्वर के सत्संग विहार में वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

    Odisha Bandh Live Update: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मी के बीच धक्का-मुक्की

    Odisha Bandh Live Update: बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा की आत्मदाह घटना को लेकर कांग्रेस की तरफ से आहुत आज बंद के दौरान भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामेदार स्थिति बन गई जब कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन में जबरन घुसने का प्रयास किए। प्रदर्शनकारी रेलवे प्लेटफार्म में ना पहुंच सके इसके लिए पुलिस की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गई थी। ऐसे में जब प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के अंदर घुसने का प्रयास किए तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी एवं प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की की स्थिति बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Bandh Live Update: ओडिशा में बंद का दिख रहा व्यापक असर 

    Odisha Bandh Live Update: बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा आत्महत्या घटना के प्रतिवाद में कांग्रेस एवं 7 राजनीतिक दल की तरफ आहुत बंद का व्यापक असर राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में देखने को मिला है। दुकान, बाजार, शिक्षण अनुष्ठान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रेल, बस सेवा सब कुछ ठप रहा है।सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस बंद के चलते लोगों को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है।

    Odisha Bandh Live Update: बालेश्वर के जिलाधीश के सरकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस तैनात 

    Odisha Bandh Live Update: ओडिशा बंद को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश के सरकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Odisha Bandh Live Update: ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जनता कर रही बंद का समर्थन

    Odisha Bandh Live Update: फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय के एक छात्र की आत्मदाह से हुई मौत के विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल ओडिशा बंद का आह्वान कर रहे हैं। ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि आठ विपक्षी दलों के हज़ारों कार्यकर्ता अपने-अपने ज़िलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें ओडिशा बंद को भारी समर्थन मिल रहा है। जनता भी बंद का समर्थन कर रही है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रही है।

    comedy show banner