Odisha Band: कांग्रेस के ओडिशा बंद का रहा मिला-जुला असर, पढ़िए कहां-कहां पड़ा इफेक्ट
बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या के विरोध में कांग्रेस और 7 दलों ने भुवनेश्वर समेत पूरे ओडिशा में बंद का आयोजन किया। दुकानें बाजार शिक्षण संस्थान और परिवहन सेवाएं ठप रहीं जिससे लोगों को परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। कांग्रेस ने बाइक रैलियां निकालीं और टायर जलाकर रास्ते अवरुद्ध किए।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा आत्महत्या घटना के प्रतिवाद में कांग्रेस एवं 7 राजनीतिक दल की तरफ आहुत बंद का मिला-जुला असर राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में देखने को मिला है।
बड़े-बड़े शापिंग माल, दुकान, बाजार, शिक्षण अनुष्ठान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बस सेवा ठप रही। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस बंद के चलते लोगों को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है।
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामेदार स्थिति बन गई जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन में जबरन घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी रेलवे प्लेटफॉर्म में ना पहुंच सके इसके लिए पुलिस की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गई थी। ऐसे में जब प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के अंदर घुसने का प्रयास किए तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी एवं प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
बाइक रैली निकालकर कांग्रेस ने बंद कराए दुकान बाजार
ओडिशा बंद के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बाइक रैली निकालकर जगह जगह खुले दुकान बाजार को बंद कराए। लोगों से दुकान ना खोलने और बंद में शामिल होने का अनुरोध किए।
टायर जलाकर मार्ग किया अवरुद्ध।
इसके साथ ही जगह-जगह टायर जलाकर एवं गाड़ियां लगाकर मार्ग को अवरोध कर दिया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही।
रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे हजारों लोग
कांग्रेस के बंद के चलते बाहर राज्यों से ट्रेन के जरिए आने एवं बाहर राज्य को जाने वाले लोगों को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है।
यात्रियों को हुई परेशानी।
बाहर राज्य से आने वाले लोग या तो रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठे रहे या फिर अधिक कीमत देकर ऑटो के जरिए अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए। वहीं, जिन्हें आज ट्रेन पकड़कर बाहर जाना था वे बंद के कारण रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाए।
कांग्रेस ने बंद को बताया सफल
कांग्रेस ने बंद को शांतिपूर्ण एवं सफल बताया है। कांग्रेस ने कहा है कि यह बंद लोगों के लिए किया गया था। बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा को न्याय दिलाने के लिए किया गया था, इस लिए बंद को लोगों का समर्थन मिला है।
प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम।
हालांकि, लोगों ने इस तरह के बंद पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि बंद करने से क्या छात्रा को न्याय मिल मिल जाएगा। कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है और बंद के नाम पर आम लोगों को परेशान कर रही है।
वातावरण को अशांत कर रहे हैं बीजद एवं कांग्रेस: अपराजिता षडंगी
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक वर्ष में तीन बार इंटरनल कम्प्लेन कमेटी (आइसीसी) की समीक्षा की गई है। राज्यपाल ने भी समीक्षा की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार जीरो टालरेंस नीति अपनाकर हमारी सरकार काम कर रही है और यह अपने कार्य के माध्यम से सरकार ने स्पष्ट कर दिया है।
बीजू जनता दल, कांग्रेस, कांग्रेस के नेता दिल्ली से आकर वातावरण को अशांत कर रहे हैं। लोकतंत्र में वे अपनी बात रखें, लेकिन लोकतंत्र के तरीके से। 24 वर्ष बीजद के मुख्यमंत्री थे, 40 वर्ष कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे मगर वे एक सिस्टम तैयार नहीं कर पाए कि महिलाएं सुरक्षित रहें।
हमारी सरकार को एक वर्ष हुआ है और अच्छी मनोवृत्ति से काम कर रहे हैं। यदि वे आत्म समीक्षा कर रास्ते पर उतरते तो अच्छा होता। उनके समय कितनी घटना हुई है, कितनी सुरक्षा वे महिलाओं को दिए हैं। यह वह भी जानते हैं, हम भी जानते हैं। केवल वह मीडिया में बने रहने के लिए वातावरण को अशांत कर रहे हैं। आप सकरात्मक सुझाव दें, सकरात्मक रूप से सरकार को सहयोग करें, ऐसा हम उनसे आशा रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।