Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Assembly: ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से, 8 फरवरी को पेश किया जाएगा कामकाजी बजट

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 02:56 PM (IST)

    Odisha Assembly Budget Session ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और यह 13 फरवरी तक चलेगा। आम चुनाव से पहले विधानसभा का यह आखिरी अधिवेशन और आखिरी बजट होगा। 8 फरवरी को 2024-25 आर्थिक वर्ष के लिए लेखानुदान यानी कामकाजी बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद 13 तारीख को गैर-सरकारी सदस्यों के लिए कार्य दिवस रहेगा।

    Hero Image
    ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से, 8 फरवरी को पेश किया जाएगा कामकाजी बजट।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा, जो कि 13 फरवरी तक चलेगा। 8 फरवरी को 2024-25 आर्थिक वर्ष के लिए लेखानुदान यानी कामकाजी बजट पेश किया जाएगा।

    पहले दिन होगा राज्‍यपाल का अभिभाषण

    विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी औपचारिक अधिसूचना के अनुसार, 16वीं विधानसभा का 15वां सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

    राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत 6 और 7 फरवरी को चर्चा होगी। वित्त मंत्री विक्रम केशरी आरुख 8 फरवरी को सदन में 2024-25 का बजट पेश करेंगे। इसे प्रस्ताव के रूप में सदन में पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यय मंजूरी बिल (कामकाजी बजट) होगा पास

    अगले दिन व्यय मंजूरी बिल (कामकाजी बजट) पास हो जाएगा।10 और 11 फरवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। सदन में 12 फरवरी को आधिकारिक कार्य दिवस रहेगा जबकि 13 तारीख को गैर-सरकारी सदस्यों के लिए कार्य दिवस रहेगा। आम चुनाव से पहले विधानसभा का यह आखिरी अधिवेशन और आखिरी बजट होगा।

    यह भी पढ़ें: 'अयोध्या नगरी नाचे प्रभु राम को पाई...' पीएम मोदी हुए इस ओडिया भजन के कायल, कर दी जमकर तारीफ; आप भी सुनें

    यह भी पढ़ें: Odisha: बच्चों को कुंए में धकेलने वाली मां को आठ वर्ष जेल की सजा, दोनों मासूमों की हो गई थी मौत; पति को पांच साल कारावास