Odisha Accident News: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, NH 57 पर बस और कार की जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत
ओडिशा के खुर्दा-बलांगीर में NH 57 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक कार और बस की टक्कर हो गई है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ माना जा रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है माना जा रहा है कि दोनों दंपति हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News: ओडिशा के खुर्दा-बलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर पिचुकुली मॉडल स्कूल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। माना जा रहा है कि यह हादसा बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण हुआ है।
विशाखा नामक बस भुवनेश्वर से नयागढ़ जा रही थी, तभी खुर्दा-बलांगीर एनएच-57 पर पिचुकुली आदर्श विद्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति सेलेरियो कार से उसकी टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार एक महिला और पुरुष की कुचलकर मौत हो गई। बस के सड़क किनारे जा घुसने से उसमें सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
बेगुनिया पुलिस के मौके पर पहुंचने में देरी को लेकर मौके पर तनाव व्याप्त हो गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, माना जा रहा है कि दोनों दंपति हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।