Odisha: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,आंध्रप्रदेश से मां मझिघरियानी के दर्शन करने रायगड़ा आए थे श्रद्धालू
रायगड़ा में केरेडा के पास बुधवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस तरह इस सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है।

भुवनेश्वर, जागरण संवददाता: ओडिशा के रायगड़ा जिले में केरेडा के पास बुधवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस तरह इस सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है।
दो घायलों की हालत गंभीर
हादसे की चपेट में आने वाले अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कमरदा क्षेत्र के आठ लोग सुबह एक ऑटो में सवार होकर रायगड़ा में मां मझिघरियानी के दर्शन करने आए थे।
ट्रक की जोरदार टक्कर में ऑटो के उड़े परखच्चे
आंध्र प्रदेश के ये दर्शनार्थी दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने मौके पर आसपास के लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में एक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
अभी तक मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान
पुलिस ने ऑटो और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई। पुलिस इनकी पहचान को कोशिश में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।