Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: राज्य में हुई 5G सेवा की शुरुआत, भुवनेश्वर, कटक समेत कुछ अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध होगी सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 11:36 AM (IST)

    देश के कई अन्य शहरों में 5G सर्विसेज की शुरुआत हो चुकी है। इसमें अब ओडिशा का नाम शामिल हो गया है। गुरुवार को यहां भी 5G सर्विस की शुरुआत की गई। हालांकि अभी ये भुबनेश्वर सहित कुछ ही शहरों में उपलब्ध है।

    Hero Image
    Odisha: राज्य में हुई 5G सेवा की शुरुआत, भुवनेश्वर, कटक समेत कुछ अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध होगी सुविधा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ओडिशा में 5जी इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। वैष्णव ने धर्मेंद्र प्रधान के साथ भुवनेश्वर में शिक्षा 'ओ' अनुसंधान (SOA) डीम्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस 2 ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान सेवाओं का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, 5जी इंटरनेट सेवाएं शुरू में भुवनेश्वर, कटक और राज्य के अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध होंगी। ओडिशा में 5जी टेलीकॉम सेवा शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षा एवं अनुसंधान विश्व विद्यालय के अडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोनों ने ओडिशा में 5जी टेलीकॉम सेवा का शुभारंभ किया है। इसी के साथ देश के 50 शहरों में जहां 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, वहीं ओडिशा में गुरुवार को 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू की गईं।

    ओडिशा में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल ने विभिन्न शहरों में 510 बीटीएस स्थापित किए गए हैं। भुवनेश्वर, कटक और कुछ अन्य शहरों सहित राज्य के कुछ क्षेत्रों में 5जी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसे फिलहाल केवल 5G मोबाइल यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner