Odisha: भाजपा में शामिल हुए उड़िया सिने जगत के फेमस एक्टर-एक्ट्रेस जीना सामल और रूद्र
Actress Jina Samal अभिनेत्री जीना सामल और उनके पति अभिनेता रुद्र पाणिग्रही शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। बालेश्वर भाजपा कार्यालय में विलय महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों ने औपचारिक रूप से पार्टी ज्वाइन की।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की जानी-मानी अभिनेत्री जीना सामल और उनके पति अभिनेता रुद्र पाणिग्रही औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। बालेश्वर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप षडंगी की मौजूदगी में अभिनेत्री सहित 80 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए।
बालेश्वर भाजपा कार्यालय में विलय महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। अभिनेत्री जीना सामल के कैरियर की बात करें तो उन्होंने एलबम की दुनिया में काफी शोहरत हासिल करने के बाद जीना फिल्म 'फेरिया मो' सोनाभौनी' से बतौर हीरोइन ओलीवुड में एंट्री की थी।
इसके बाद में उन्होंने कुछ ओडिया फिल्मों में नायिका के रूप में काम किया। जीना सामल ने अभिनेता रुद्र से शादी कर ली।
वहीं, नारायण घड़ेई के निर्देशन में बनी फिल्म 'मने रहिब ये प्रेम कहानी' से अभिनेता रूद्र पाणिग्राही ने ओलीवुड में कदम रखा था। इसमें रूपाली रुद्र की नायिका थी। फिर 2014 में उन्होंने फिल्म 'गल्प नुंह अल्प दिन र' सिनेमा में भी काम किया।
इसी तरह 2015 में रुद्र ने शांति मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी उड़िया फिल्म 'अपना हाथ जगन्नाथ' में भी नजर आए थे।रुद्र 'द झिअटा बिगिड़िगला', 'प्रेमी दीवाना' और रघु सरदार जैसी उड़िया फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
ये एक्टर भी हो चुके बीजेपी में शामिल
इससे पहले लोकप्रिय ओलीवुड अभिनेता महाश्वेता, अपराजिता, पिंकी प्रधान, अश्रुमोचन मोहंती, अनु चौधरी, श्रीतम दास और अखिल पटनायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं और पार्टी में सक्रिय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।