नुआपाड़ा उपचुनाव में 32.51 प्रतिशत मतदान, गोपनीयता उल्लंघन की शिकायत पर प्रिजाइडिंग अफसर निलंबित
ओडिशा के नुआपाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। चुनाव आयोग ने सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

ओडिशा के नुआपाड़ा में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइन।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। कुल 2 लाख 53 हजार 624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यह सीट भाजपा विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद खाली हुई थी। इस बार मुकाबला भाजपा, बीजेडी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय बन गया है। भाजपा से जय ढोलकिया, बीजेडी से स्नेहांगिनी छूरिया और कांग्रेस से घासीराम माझी प्रमुख दावेदार हैं।
नुआपाड़ा उपचुनाव का ताजा अपडेट
नुआपाड़ा में सुबह 9 बजे तक 14.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक यहां 32.51 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी चुनाव आयोग की ओर से दी गई है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह के समय कुछ जगह से ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिसे ठीक करने के बाद मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
जानकारी के अनुसार, कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता की गोपनीयता उल्लंघन करने की शिकायत मिलने के बाद प्रिजाइडिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है।
कुलियाबंध 36 नंबर बूथ के प्रिजाइडिंग अधिकारी धनंजय मलिक को निलंबित किया गया है। चुनाव अधिकारी ने कहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है, लोगों के पास से अभी तक कोई शिकायत नहीं आयी है।
उम्मीदवारों ने भी किया मतदान
वहीं, बालक यूपी स्कूल नुआपाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मंगरापाली 66 नंबर बूथ पर भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जंगलों में भी मतदान दल पहुंचे
- चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 358 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की है, जिनमें 47 अति-संवेदनशील और 92 संवेदनशील बूथ शामिल हैं।
- नक्सल प्रभावित सुनाबेड़ा जंगल क्षेत्र के बूथों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया।
- कलेक्टर मधुसूदन दास ने बताया कि सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें समय पर पहुंचाई गईं थी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जिसमें नक्सल क्षेत्रों में 4 बजे, जबकि सामान्य बूथों पर 5 बजे तक चलेगा।
केंद्रीय बलों की 14 कंपनियां तैनात
मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए 14 कंपनियां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की, साथ ही क्यूआरटी टीम, मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट और राज्य पुलिस बल तैनात किए गए हैं। अति-संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पहली बार वोट डालने वालों में उत्साह
- निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल मतदाताओं में 1,24,108 पुरुष, 1,29,495 महिलाएं और 21 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
- पहली बार मतदान करने वाले 9,429 युवा और 3,988 दिव्यांग मतदाता भी वोट डाल रहे हैं।
- बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए प्रशासन ने विशेष रैंप, व्हीलचेयर और परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है।
त्रिकोणीय मुकाबला, स्थानीय मुद्दे बने केंद्र
- भाजपा ने पुरानी सरकार पर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का आरोप लगाया, जबकि बीजेडी ने विकास और महिला सशक्तिकरण योजनाओं को मुद्दा बनाया।
- कांग्रेस ने पेयजल, सड़क और शिक्षा जैसे स्थानीय मुद्दों को चुनावी मंच से उठाया।
- राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के रुख का संकेत देगा।
मतदान के बाद मतगणना 14 नवंबर को
- मतदान के बाद 14 नवंबर (गुरुवार) को मतगणना की जाएगी। परिणाम जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में घोषित होंगे।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।