Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: विधायक संतोष खटुआ के बयान की सांसद प्रताप सारंगी ने की निंदा, बोले- समाज नहीं करेगा स्वीकार

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:38 AM (IST)

    बालेश्वर में बीजू जनता दल की महिला नेत्री डॉक्टर लेखाश्री सामंत सिंगार पर नीलगिरी के विधायक संतोष खटुआ द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद खटुआ ने मर्यादा की हदें पार कर दी। भाजपा नेता खटुआ के इस बयान की पूरे राज्य में आलोचना हो रही है। बालेश्वर के सांसद प्रताप सारंगी ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना पुरुषों का कर्तव्य है।

    Hero Image
    विधायक संतोष खटुआ के बयान की सांसद प्रताप सारंगी ने की निंदा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बालेश्वर। चंद दिनों पहले एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए बीजू जनता दल की महिला नेत्री डॉक्टर लेखाश्री सामंत सिंगार ने नीलगिरी के विधायक संतोष खटुआ पर कई इल्जाम लगाए थे, जिसका जवाब देते हुए नीलगिरी के विधायक संतोष खटुआ मर्यादा की सारी हदें पार कर दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने महिला नेत्री डॉक्टर लेखाश्री सामंत सिंगार को देह व्यापार का किंगपिन तक कह डाला था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा एक विधायक के इस तरह के अपशब्द को लेकर पूरे राज्य में चर्चा होने लगी थी तथा विधायक के अपशब्द का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा था।

    जिसके चलते बीजू जनता दल से जुड़ी महिला नेत्रियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों में विधायक संतोष खटुआ के विरुद्ध मामला दर्ज कराई थी।

    यहां तक की डॉक्टर लेखाश्री सामंत सिंगार ने भी विधायक संतोष खटुआ के विरुद्ध महिला थाने में मामला दर्ज कराई थी।

    बालेश्वर के सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रताप सारंगी ने मीडिया से बातें करते हुए विधायक संतोष खटुआ के बयान पर कहा था कि समाज में रहने वाली समस्त महिलाओं को सम्मान देना पुरुषों का प्रथम कर्तव्य है।

    उन्होंने कहा कि विधायक संतोष खटुआ के द्वारा डॉक्टर लेखाश्री सामंत सिंगार के विरुद्ध दिया गया बयान निंदनीय है और मैं इसका कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं तथा एक सभ्य समाज कभी भी इस तरह के बयान को ग्रहण नहीं कर सकता।

    सांसद ने कहा कि यह बयान विधायक खटुआ का व्यक्तिगत बयान है। भारतीय जनता पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

    उन्होंने यह भी कहा की मर्यादा के भीतर रहकर सभी लोगों को बयान देना चाहिए, क्योंकि एक लोक प्रतिनिधि से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं।

    यहां उल्लेखनीय है कि विधायक संतोष खटुआ द्वारा दिया गया एक महिला के प्रति बयान का आज पूरे राज्य में लोग घोर निंदा करने लगे हैं तथा जगह-जगह विधायक खटुआ के विरुद्ध सभा समिति के जरिए उनके विरुद्ध नारे तक लगाए जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner