Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: पारादीप से लापता बच्चे का सुराग नहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी और जगतसिंहपुर SP को किया तलब

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 03:21 PM (IST)

    Odisha पिछले साल 21 मई को 14 साल का लड़का समुद्र तट पर खेलने के दौरान लापता हो गया था। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पारादीप से लापता बच्चे के मामले में डीजीपी और जगतसिंहपुर SP को 24 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ओडिशा डीजीपी को किया तलब

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के डीजीपी और जगतसिंहपुर के एसपी को पारादीप से लापता हुए एक लड़के के मामले में 24 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

    मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल और जगतसिंहपुर के एसपी राहुल पीआर को नोटिस जारी किया है। उन्हें नाबालिग लड़के के लापता होने के मामले में सभी रिपोर्टों के साथ सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पारादीप के मधुबन क्षेत्र के प्रमोद दास का 14 साल का बेटा प्रीतम दास पिछले साल से लापता है। वह 21 मई को अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर खेलते हुए लापता हो गया था। जटाधार मरीन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला (क्रमांक 16/22) दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    तटरक्षक कर्मियों और स्थानीय मछुआरों के साथ तीन दिनों तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन लड़के का पता नहीं चल सका। स्थानीय संगठन 'न्याय की लड़ाई' के अध्यक्ष सुब्रत दास की ओर से एनएचआरसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला अधिकार निकाय के सामने आया।

    एनएचआरसी ने मामला दर्ज किया और जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए जगतसिंहपुर एसपी राहुल पीआर को चार बार नोटिस जारी किया। हालांकि, जब एसपी राहुल ने एनएचआरसी के निर्देशों का पालन नहीं किया, तो अधिकार निकाय ने एसपी राहुल पीआर सहित राज्य पुलिस महानिदेशक बंसल को इसके सामने पेश होने के लिए कहा।