भुवनेश्वर में नेपाली छात्रा की मौत से आक्रोश, प्रबंधन ने खाली कराए हास्टल तो पीएम ओली ने किया हस्तक्षेप
Nepali student death कीट विश्वविद्यालय में नेपाल की एक बीटेक छात्रा की आत्महत्या के बाद परिसर में तनाव व्याप्त है। छात्रा की आत्महत्या के बाद नेपाली दूतावास के दो अधिकारी भुवनेश्वर विवि भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि कीट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 1800 नेपाली छात्रों से परिसर को खाली कराकर उन्हें भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित 'कीट' विश्वविद्यालय में नेपाल की एक बीटेक छात्रा की आत्महत्या के बाद परिसर में तनाव व्याप्त है। इस घटना के बाद नेपाल के छात्रों ने हत्या का आरोप लगाते हुए संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन संस्थान ने कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वाले नेपाली छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया।
छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया
बताया जा रहा है कि कीट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 1,800 नेपाली छात्रों से परिसर को खाली कराकर उन्हें भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। अचानक हुए इस निर्णय से नेपाली छात्रों में भारी आक्रोश और असंतोष है।
पीएम केपी ओली ने किया पोस्ट
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से छात्रों को सहायता का आश्वासन दिया है।
फेसबुक पर ओली ने नेपाली भाषा में पोस्ट किया कि ओडिशा में कीट विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में एक नेपाली छात्रा की मौत हो गई है और अन्य नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकाला गया है। सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
बाद में एक्स पर किए गए एक अन्य पोस्ट में ओली ने कहा कि नई दिल्ली में हमारे दूतावास ने ओडिशा में प्रभावित नेपाली छात्रों को परामर्श देने के लिए दो अधिकारियों को भेजा है। यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है कि छात्रों के पास अपनी पसंद के आधार पर अपने छात्रावास में रहने या घर लौटने का विकल्प हो।
इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
नेपाल के विदेश मंत्री अरजू राणा देउबा ने कहा कि घटना के संबंध में राजनीतिक पहल की जा रही है। काठमांडू में नेपाली छात्रों ने भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर घटना की जांच की मांग की।उधर, भुवनेश्वर पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या मामले में संस्थान के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। छात्रा के चचेरे भाई ने भुवनेश्वर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी छात्र पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप
आरोप है कि उक्त छात्रा को छात्र ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया छात्र हवाई जहाज से शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसका मोबाइल फोन और लैपटाप जब्त कर लिया है। आरोपित छात्र की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हास्टल छोड़ने वाले छात्रों से अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।