Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और बीएसएफ जवानों की मुठभेड़ के बाद 2 नक्सली गिरफ्तार, मलकानगिरी और कोरापुट में थे सक्रिय

    मलकानगिरी जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और बीएसएफ जवानों ने मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के दो दुर्दांत नक्सलियों को गिरफ्तार किया। ये नक्सली कई वर्षों से मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में सक्रिय थे और कई नक्सली हिंसा में शामिल थे। तलाशी अभियान में हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेसवार्ता में उपस्थित गिरफ्तार नक्सली। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मलकानगिरी जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुछ ही घंटों के तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने छत्तीसगढ़ कैडर के दो दुर्दांत नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दोनों नक्सली पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण ओड़िशा के मलकानगिरी और कोरापुट जिला में सक्रिय थे और कई नक्सली हिंसा में शामिल थे।

    शुक्रवार को मलकानगिरी जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक विनोद पाटिल और बीएसएफ अधिकारी वीबी सिंह ने बताया कि 12 जून को माथिली थाना इलाके में नक्सली गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी।

    इस सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। यह जवान जब 13 जून की प्रात: सोडीगुडा जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी।

    जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए जवाबी फायरिंग शुरु कर दी तब नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए।

    इसके बाद जब जवानों ने तलाशी शुरु की तब दो दुर्दांत नक्सली पकड़ाए। इनके पास से एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, डिटोनेटर समेत अन्य कई नक्सली सामग्री जब्त किया गया।

    पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार नक्सली केशा कवासी का घर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरबा थाना क्षेत्र में और सानू कुंजाम उर्फ ​​राकेश का घर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में है।

    दोनों के पास से एक पिस्तौल, 6 राउंड गोलियां, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, गन पाउडर, वॉकी-टॉकी, बैटरी, नक्सली पुस्तिका और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

    उल्लेखनीय है कि नक्सली केशा कवासी तथा सानू कुंजाम विभिन्न नक्सली हिंसा में संलिप्त हैं। केशा कवासी कोरापुट जिले के बैपारीगुड़ा, कुंद्रा तथा मलकानगिरी जिले के माथिली थाने में दर्ज मामलों में संलिप्त है।

    इसी तरह राकेश उर्फ ​​सानू कुंजाम मलकानगिरी जिले के माथिली थाने में दर्ज मामले में संलिप्त है। केशा वर्ष 2010 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था और वर्तमान वह कांगरघाटी एरिया कमेटी का मेंबर था, जबकि राकेश वर्ष 2009 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था और वर्तमान आंध्र ओड़िशा बॉर्डर कमेटी का मेंबर था।