Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJD ने बढ़ाई टेंशन, वोटिंग में महागठबंधन-NDA अब क्या करेंगे?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने घोषणा की है कि वह मतदान में भाग नहीं लेगी। राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि पार्टी एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए हुए है जिसके कारण नवीन पटनायक ने यह निर्णय लिया। बीजेडी का यह फैसला एनडीए के लिए बड़ा झटका नहीं है लेकिन विपक्षी खेमे को इससे राहत मिलेगी।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव पर नवीन पटनायक की पार्टी का बड़ा फैसला

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बड़ा एलान कर दिया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस चुनाव में मतदान से दूर रहेगी।

    बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए हुए है। इसी कारण से पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने मतदान से अलग रहने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा से लोकसभा की 20 सीटें भाजपा के पास हैं। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार को वोट पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, राज्यसभा में बीजेडी का पलड़ा भारी है।

    यहां बीजेडी के 7 सांसद और भाजपा के 3 सांसद मौजूद हैं। बावजूद इसके, उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेतृत्व बीजेडी का समर्थन पाने की कोशिश करता रहा है।

    सस्मित पात्र ने साफ कहा कि बीजेडी की नीति शुरू से ही तटस्थ रही है और वही नीति उपराष्ट्रपति चुनाव में भी लागू होगी। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेडी का यह फैसला एनडीए के लिए भले ही बड़ा झटका न हो, लेकिन विपक्षी खेमे को इससे राहत जरूर मिलेगी।

    कुल मिलाकर, उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी की निष्पक्ष भूमिका एक बार फिर पार्टी की स्वतंत्र राजनीति को उजागर करती है।