Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naba Das Murder: अदालत में पेश हुआ आरोपी गोपाल दास, मामला अतिरिक्ति जिला दौरा जज की अदालत में हस्तांतरित

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 06:43 PM (IST)

    ओडिशा के बहुर्चतित र्पुवतन स्वास्थ्यमंत्री नब किशोर दास हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त गोपाल कृष्ण दास को बुधवार र्पुवाह्न 11.15 बजे पेश किया गया था। झारसुगुड़ा जिला न्यायालय के जिला दौरा जज की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया जहां जिला जज व सेशन कोर्ट ने इस मामले को अतिरिक्ति जिला दौरा जज की अदालत में हस्तांतरित कर दिया गया है।

    Hero Image
    अदालत में पेश हुआ आरोपी गोपाल दास, मामला अतिरिक्ति जिला दौरा जज की अदालत में हस्तांतरित

    जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा: ओडिशा के बहुर्चतित र्पुवतन स्वास्थ्यमंत्री नब किशोर दास हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त गोपाल कृष्ण दास को बुधवार र्पुवाह्न 11.15 बजे पेश किया गया था।

    झारसुगुड़ा जिला न्यायालय के जिला दौरा जज की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया, जहां जिला जज व सेशन कोर्ट ने इस मामले को अतिरिक्ति जिला दौरा जज की अदालत में हस्तांतरित कर दिया गया है।

    8 अगस्त को होना है फैसला

    वहीं अब आठ अगस्त को चार्ज फ्रेम होगा। उसी में फैसला होगा कि सुनवाई वीसी से होगी या फिर अभियुक्त को अदालत लाया जाएगा।

    आज अभियुक्त न्यायलय में दस मिनट रहा, उसके बाद उसे फिर से वापस चौद्वार जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी अभियुक्त के लिए स्टेट डिफेंस काउंसिल की ओर नियुक्त किये गये वकील नरेश नायक ने कही है।

    क्या है नब किशोर दास हत्याकांड

    गौरतलब है कि 29 जनवरी को मंत्री नब किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने जनसभा में जाने के दौरान गोली मार दी थी। एएसआई ने मंत्री पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 6 गोलियां बरसाईं।

    गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पतार में भर्ती कराया गया, लेकिन उनका निधन हो गया। ये घटना दोपहर करीब सवा बारह बजे झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में गांधी चौक पर हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें