Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: स्कूल में रहस्यमयी बीमारी से मचा हड़कंप, 14 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

    ओडिशा के बालेश्वर जिले के एक स्कूल में रहस्यमयी बीमारी फैलने से 14 छात्राएं बीमार हो गईं। छात्राओं ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है और स्कूल में निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा के एक स्कूल में रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के कल्याणी गांव स्थित निगमानंद स्मृति विद्यापीठ में सोमवार सुबह एक रहस्यमयी बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया। सुबह प्रार्थना सभा के तुरंत बाद 14 छात्राएं अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्राओं को पहले गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उनकी हालत बिगड़ते देख सभी को बालासोर के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एफएम) रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी छात्राएं स्थिर बताई जा रही हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही खंतपाड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. धिरेश कुमार षड़ंगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 14 छात्राओं को भर्ती किया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत को देखते हुए उन्हें एफएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

    वहीं, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल का दौरा कर अन्य छात्रों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, एहतियात के तौर पर पूरे स्कूल में निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल बीमारी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा जांच जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, जबकि स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।