ओडिशा में छत्‍तीसगढ़ के पर्यटकों पर हमला, चार आरोपित हुए गिरफ्तार, BJP के विरोध के बाद सील हुआ मुंडली टोल गेट

आठगड़ थाना अंतर्गत मुंडली टोल गेट पर छत्‍तीसगढ़ से आए पर्यटकों से 50 की जगह 500 रुपये मांगे जाने के बाद हंगामा शुरू हुआ। बात मारपीट तक आ गई। इस घटना में दस पर्यटक घायल हुए हैं। भाजपा ने इसका विरोध किया है।