Odisha News: मधु बाबू पेंशन योजना से जुड़े और 4 लाख से अधिक लाभार्थी, जानें हर महीने कितना मिलेगा पैसा
Odisha News ओडिशा में मधु बाबू पेंशन योजना से 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं फाइव टी सचिव के विभिन्न जिलों के दौरे से मिले फिडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है। राज्य सरकार मधुबाबू पेंशन योजना के तहत 28 लाख 61 हजार हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। सामाजिक सुरक्षा को महत्व देते हुए नवीन पटनायक ने मधुबाबू पेंशन योजना की परिसीमा को बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस योजना में और 4 लाख 13 हजार लाभार्थियों को शामिल किया है। इसी के साथ योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 28 लाख 61 हजार से बढ़कर 32 लाख 75 हजार हो गई है। नए हितग्राहियों की पहली पेंशन 15 अगस्त लोक सेवा दिवस के दिन मिलेगी।
अधिक से अधिक लोगों को योजना में किया जाएगा शामिल
ग्राम पंचायत मुख्यालयों और वार्ड कार्यालयों में निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्हें पेंशन दी जाएगी। जिला कलेक्टर को शिविर लगाकर हितग्राहियों को पेंशन वितरित करने की सलाह दी गई है। सीएमओ के विभिन्न जिलों के दौरे और सरकार को मिले फीडबैक के आधार पर अधिक से अधिक लोगों को योजना में शामिल करने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है।
योजना के तहत 28 लाख 61 हजार हितग्राहियों को मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री के निर्देश पर 5टी सचिव वीके पांडियन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विकास कार्यों की समीक्षा करने और जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को समझने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा किया।
इससे लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। राज्य सरकार मधुबाबू पेंशन योजना के तहत 28 लाख 61 हजार हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है।
लाभार्थियों को प्रति माह इतने का किया जा रहा भुगतान
बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों, अविवाहित महिलाओं, कोविड के साथ अनाथ हुए बच्चों, एड्स रोगियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पेंशन दी जा रही है। 79 वर्ष या उससे कम आयु के लाभार्थियों को प्रति माह 500 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को 700 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है।
इसी तरह 40 से 59 प्रतिशत दिव्यांगों को 500 रुपये, 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को 700 रुपये, 80 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को मासिक 900 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार का मानना है कि योजना में 4.13 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल करने से राज्य की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।