Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Flood Latest Updates: महानदी पूरे उफान पर, खुर्दा-बलांगीर एनएच- 57 पर 3 फीट तक पानी

    Odisha Flood Latest Updates खुर्दा-बलांगीर 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (Khurda Balangir NH-57) के ऊपर 3 फीट से अधिक पानी प्रवाहित हो रहा है। खुर्दा एवं नयागढ़ तथा बाघमारीबांकी के बीच संपर्क कट गया है।बाघमारी पुलिस की तरफ से दोनों तरफ से बैरिकेटिंग कर यातायात को बंद कर दिया गया है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    खुर्दा-बलांगीर 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (Khurda Balangir NH-57) बाघमारी सारूअ रास्ता के ऊपर 3 फुट पानी

    भुवनेश्वर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Odisha Floods: हीराकुद जल भंडार (Hirakud Water Reserve) से छोड़े गए बाढ़ के पानी के कारण महानदी अब पूरे उफान पर है। निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। कटक जिले के बांकी स्थिति महानदी (Mahanadi) से जुड़ी शाखा नदी रण नदी में आई बाढ़ के कारण परिस्थिति गंभीर हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्दा-बलांगीर 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (Khurda Balangir NH-57) बाघमारी सारूअ रास्ता के ऊपर 3 फीट से अधिक पानी प्रवाहित हो रहा है। अट्री में 5 फीट तथा बांकी-सीमोर मार्ग पर पोड़ाडीह- दीनियारी में 1 फीट पानी, भोगरा-तुलसीपुर मार्ग में 5 फीट बाढ़ का पानी प्रवाहित हो रहा है।

    जिला प्रशासन के निर्देश पर बेगुनिया तहसीलदार पृथ्वीराज मंडल, वीडियो लक्ष्मीधर साहू, बाघमारी थाना अधिकारी प्रज्ञा ऋतंभरा कर मौके पर पहुंचकर 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाघमारी-सारुअ एवं भोगरा-तुलसीपुर मार्ग को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इससे खुर्दा एवं नयागढ़ तथा बाघमारी बांकी के बीच संपर्क कट गया है।

    यातायात पूरी तरह ठप 

    यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बाघमारी पुलिस (Baaghmari Police) की तरफ से दोनों तरफ से बैरिकेटिंग कर यातायात को बंद कर दिया गया है। ऐसे में खुर्दा की तरफ से नयागढ़ जाने वाले लोग कंटा चौक से डालतोला होते हुए बेगुनिया के रास्ते नयागढ़ जा रहे हैं। उसी तरह नयागढ़ की तरफ से खुर्दा की तरफ आने वाले लोग समान रास्ते से यातायात कर रहे हैं।

    मौके पर बेगुनिया दमकल कार्यालय के अधिकारी मनोरंजन राउत, कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बेगुनिया कृषि अधिकारी गणेश्वर रथ ने कहा है कि प्राथमिक जांच के मुताबिक बेगुनिया ब्लॉक के सारुअ, बाघमारी, सीमोर, घोड़ाडिह पंगारसिंह, दुर्गापुर पंचायत के 1713 हेक्टर जमीन में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे फसल बर्बाद हो गई है।