Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद मोकीम ने विजय महापात्र से की मुलाकात, ओडिशा में नई राजनीतिक पार्टी को लेकर अटकलें तेज

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 09:06 AM (IST)

    ओडिशा की राजनीति में तब हलचल तेज हो गई जब विजय महापात्र और मोहम्मद मोकीम के बीच मुलाकात हुई, जिसके बाद नई राजनीतिक पार्टी के गठन को लेकर अटकलें शुरू ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    विजय महापात्र एवं मोहम्मद मोकीम के बीच बैठक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई, जब वरिष्ठ नेता विजय महापात्र और कांग्रेस के पूर्व नेता मोहम्मद मोकीम के बीच गुरुवार शाम एक मुलाकात हुई।

    इस बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में नई राजनीतिक पार्टी के गठन को लेकर व्यापक अटकलें शुरू हो गई हैं, खासकर ऐसे समय में जब मोकीम के कांग्रेस से निष्कासन के बाद उनके द्वारा नई पार्टी बनाने की संभावनाओं पर चर्चा चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं की बातचीत किसी नए राजनीतिक दल के गठन से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अब तक दोनों नेताओं ने इस बैठक के उद्देश्य को लेकर कोई स्पष्ट या आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    इधर, मोहम्मद मोकीम ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र को लेकर खुलकर बात की और उम्मीद जताई कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले छह महीनों के भीतर कांग्रेस पार्टी में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    मोकीम ने कहा कि उनके पत्र का असर पड़ा है और उन्हें भरोसा है कि इसमें उठाई गई चिंताओं पर उचित विचार होगा। उन्होंने कहा, 'आपने मेरे पत्र का असर देखा है। असली नतीजे अगले छह महीनों में सामने आएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि कई सुधार होंगे। अब जब मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, तो मैं कई विषयों पर चर्चा कर रहा हूं और समय आने पर अपने फैसले की घोषणा करूंगा।'

    पूर्व कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि वह राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर जनता की राय जानेंगे। इन मुलाकातों के बाद, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक मोकीम की चिट्ठी पर ओडिशा कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश