Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 लाख रुपये में 1KG: ओडिशा में उग रहा दुनिया का सबसे महंगा आम, कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों में कारगर

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 02:31 PM (IST)

    मियाजाकी आम में कई रासायनिक घटक पाए जाते हैं जैसे कि पोटेशियम विटामिन C बीटा-कैरोटीन फोलिक एसिड एंटीऑक्‍सीडेंट वगैरह। यह शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाता है। इसमें जिंक विटामिन सी ई ए और के कैल्शियम के अलावा कॉपर व मैगनीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं इसीलिए प्रति किलो इसकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है।

    Hero Image
    ओडिशा में हो रही मियाजाकी आम की खेती।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक किसान सह शिक्षक रक्षक भोई ने दावा किया है कि उन्होंने अपने बगीचे में दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म 'मियाज़ाकी' उगाई है। अपने अनूठे स्वाद और कीमत के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाज़ाकी आम की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धरमगढ़ उपखंड के कंदुलगुडा गांव के मूल निवासी आम किसान भोई अपने खेत में विभिन्न नस्लों के आम उगा रहे हैं। उन्होंने राज्य बागवानी विभाग के माध्यम से बीज प्राप्त करने के बाद अपने बगीचे में 'मियाज़ाकी' किस्म का आम लगाया।

    शरीर के लिए वरदान से कम नहीं है मियाजाकी आम

    मियाज़ाकी किस्म मूलतः एक जापानी नस्ल है। अनोखे स्‍वाद और औषधीय गुणों के कारण विदेशों में इसकी भारी मांग है। आम की यह किस्म न केवल दिखने में बहुत रंगीन है, बल्कि इसका स्वाद भी अनोखा है। यह आम की अन्य किस्मों से पूरी तरह से अलग है क्योंकि इसमें विटामिन ए और सी के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट भी उच्च मात्रा में होते हैं। यह शरीर को बीमारी से बचाने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इसमें फाइबर, पोटेशियम और मैग्नीशियम भी होता है।

    मियाजाकी आम के फायदे

    • मियाजाकी आम पाचन को दुरुस्‍त रखता है।
    • यह स्किन को ग्‍लोइंग और हेल्‍दी रखने में मददगार है।
    • यह शरीर में इन्‍सुलिन के लेवल को बैलेंस करता है।
    • कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है।
    • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाता है। 

    कालाहांडी के सहायक बागवानी निदेशक, टंकधर कालो ने कहा कि इस प्रकार के आमों पर अधिक शोध की आवश्यकता है। 'मियाज़ाकी' को 'रेड सन' और बंगाली में 'सूरजा डिम' (लाल अंडा) भी कहा जाता है।