Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: मंत्री नित्‍यानंद बोले- अपना वादा निभाएगी BJP सरकार, जल्द वृद्धा, विधवा और नि:शक्तों को प्रति माह मिलेंगे 3 हजार

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:43 PM (IST)

    Odisha Politics राज्य के सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि वित्त विभाग के साथ चर्चा के बाद सामाजिक सुरक्षा भत्‍ते की राशि बढ़ाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वृद्धा विधवा एवं निःशक्त भत्ता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्‍य में अभी 27 लाख 80 हजार 163 लोगों को पेंशन दी जा रही है।

    Hero Image
    सरकार संकल्प पत्र के आधार पर गरीब लाभार्थियों को 3,000 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा भत्ता प्रदान करेगी। (सांकेतिक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य की भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र के आधार पर गरीब लाभार्थियों को 3,000 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा भत्ता प्रदान करेगी। राज्य के सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि वित्त विभाग के साथ चर्चा के बाद राशि बढ़ाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री गोंड ने कहा कि प्रदेश में वृद्धा, विधवा एवं निःशक्त भत्ता राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस भत्ते के लिए बजट में कितना पैसा है, इसपर वित्त विभाग से चर्चा की जाएगी। मंत्री गोंड ने कहा कि वित्त विभाग की राय मिलने के बाद भत्तों में वृद्धि पर निर्णय जल्द लिया जाएगा।

    2008 से मधुबाबू पेंशन योजना हो रही संचालित

    गौरतलब है कि राज्य में पहले से दिए जा रहा बुजुर्ग एवं विधवा भत्ता को मिलाकर 2008 से मधुबाबू पेंशन योजना कार्यकारी है। इसमें 27 लाख 80 हजार 163 लोगों को पेंशन दी जा रही है।

    इसमें 60 से 79 वर्ष के बुजुर्ग को एक हजार रुपये, 80 वर्ष से अधिक को आयु वर्ग के बुजुर्ग को 1200 रुपये, विधवा, कुष्ठ मरीज, एचआईवी पीड़ित को एक हजार रुपये मिल रहा है। इस वर्ष फरवरी में तत्कालीन राज्य सरकार इस भत्ता को बढ़ाया था।

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 500 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेशन योजना में 18 से 79 वर्ष के व्यक्ति को 700 रुपये भत्ता मिलता है।

    उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले भाजपा ने इन भत्तों को बढ़ाने के लिए घोषणा की थी। इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया था। उसी हिसाब से अब पार्टी भत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की है।

    यह भी पढ़ें - 

    Odisha News: ओडिशा हाई कोर्ट में सभी मामलों और डॉक्यूमेंट्स की होगी E-Filing, इस पोर्टल से कर सकेंगे केस फाइल

    Puri Jagannath Temple: 4 जुलाई को ओडिशा आएंगे जस्टिस अरिजीत पसायत, 5 जुलाई को होगी रत्न भंडार निरीक्षण समिति की बैठक