सारंडा के सक्रिय माओवादी ने किया सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार
ओडिशा के सारंडा में सक्रिय माओवादी गणेश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। गणेश, जो इलाके में माओवादी गतिविधियों में शामिल था, ने हथियार डाल दिए ...और पढ़ें

माओवादी गणेश ने किया सरेंडर
जागरण संवाददाता, राउरकेला। लगातार अभियान और पुलिस की पहल का असर एक बार फिर दिखाई दिया है। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जमादा थाना क्षेत्र के नाबालिग माओवादी ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। वह सारंडा वन क्षेत्र में सक्रिय माओवादी के दक्षिण छोटानागरा डिवीजन का सदस्य था।
पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम कार्बाइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार मात्र 12 वर्ष की उम्र में वर्ष 2022 में रप्पा और गुंगा के बहकावे में आकर वह माओवादी संगठन से जुड़ गया था। बाद में वह कोल्हान और सरंडा क्षेत्र में मच्छू के नेतृत्व में काम करता रहा।
विस्फोटक लूट की योजना बनाकर कैम्प
माओवादी गतिविधियों के दौरान वह बांको विस्फोटक लूटकांड, रेलवे ट्रैक ब्लास्ट और बांको आरएफ क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट में शामिल था। पुलिस के अनुसार नाबालिग समेत 70-80 माओवादियों पिछले दिनों बांको स्टोन क्वारी से विस्फोटक लूट की योजना बनाकर कैम्प किए हुए थे।
नाबालिग उस समय सेंट्री ड्यूटी में था और आस-पास की सूचना माओवादियों को देता था। लूट के बाद संगठन के निर्देश पर भारी मात्रा में विस्फोटक झारखंड सीमा से सटे जंगलों में छिपाए गए थे। लगातार खतरे और विचारधारा से निराश होकर नाबालिग ने संगठन छोड़ने का निर्णय लिया।
नाबालिग को ‘बी’ श्रेणी में रखा गया
बाद में राउरकेला पुलिस अधिकारियों ने उसे आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी, जिसके बाद नाबालिग ने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई। डीआईजी पश्चिम रेंज ब्रजेश राय ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नाबालिग को ‘बी’ श्रेणी में रखा गया है।
उसे सरकार की पुनर्वास योजना के तहत 1.65 लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें से 50,000 नगद तत्काल जरूरतों के लिए और शेष राशि एफडी के रूप में जमा की जाएगी। इसके अलावा उसे 10,000 प्रतिमाह का वजीफा अधिकतम 36 माह तक मिलेगा।
सरकार की नीति के अनुसार अविवाहित होने पर उसे 25,000 की एकमुश्त विवाह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। साथ ही उसे निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन लाभ भी प्राप्त होंगे। एसपी नितेश वाधवानी ने अन्य माओवादी सदस्यों से भी हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।