जगन्नाथ मंदिर पर धमकी भरे संदेश लिखने वाला रांची से गिरफ्तार, मंदिर में की थी शर्मनाक हरकत
भुवनेश्वर झारखंड के रांची निवासी पंचम महोत को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। मंदिर के दक्षिणी हिस्से में 5-7 फीट ऊपर चढ़ने के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस ने उसे रोका। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है।

एजेंसी, भुवनेश्वर। पुलिस ने बताया कि झारखंड के रांची निवासी एक व्यक्ति को शनिवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचम महोत नाम का यह व्यक्ति 12वीं शताब्दी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में लगभग 5-7 फीट ऊपर चढ़ चुका था, तभी श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के कर्मियों ने उसे रोक लिया।
फिलहाल सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।
इससे पहले, कुछ दिन पहले ओडिशा के गंजम जिले का एक व्यक्ति मंदिर पर चढ़ गया था, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई थीं। पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर स्थित बूढ़ी मां ठकुरानी मंदिर की दीवारों पर "धमकी भरे संदेश" लिखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।