गैर मर्द संग पत्नी का फरार होना पति काे नहीं हुआ बर्दाश्त, रोजी-रोटी ने भी छोड़ा साथ; गम में उठा लिया यह बड़ा कदम
ओडिशा के ब्रजराजनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के किसी और के साथ फरार होने के गम में आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक राजेश करता के रूप में हुई है। उनका एक 12 साल का बेटा भी है। राजेश की पत्नी गांव के ही किसी यवक संग फरार हो गई है।
संसू, ब्रजराजनगर। अपने 12 वर्षीय बेटे तथा पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ फरार हुई पत्नी के भाग जाने के गम में पति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला बेलपहाड़ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना बेलपहाड़ थाना अंतर्गत जोराबगा गांव की है, जहां गांव के 35 वर्षीय युवक राजेश करता ने आत्महत्या कर ली है।
गांव के ही युवक संग फरार हुई पत्नी
ज्ञात हो कि 13 वर्ष पूर्व राजेश ने इसी गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के एक साल बाद उन्हें एक पुत्र रत्न की भी प्राप्ति हुई थी।
राजेश अपने बूढ़े माता-पिता, पत्नी तथा बेटे के साथ हंसी खुशी परिवार चला रहा था, लेकिन कुछ महीनो पूर्व उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई थी। इससे पूरे परिवार का माहौल बिगड़ गया था तथा राजेश काफी चिंतित रहने लगा था।
मंगलवार रात से नहीं लौटा घर
राजेश एमसीएल की एक ठेका संस्था में काम करता था, लेकिन उस कंपनी के बंद हो जाने से उसकी नौकरी भी चली गई थी। एक तरफ पत्नी दूसरे के साथ भाग गई, दूसरी तरफ नौकरी नहीं रही, इससे राजेश की मानसिक हालत बिगड़ गई तथा मंगलवार रात को नहाने के लिए घर से निकला राजेश वापस घर नही लौटा।
अगले दिन बुधवार को जोराबगा के लिलारी सड़क के किनारे एक सुनसान घर से गमछे से लटकता उसका शव बरामद किया गया। बेलपहाड़ पुलिस ने अपमृत्य का मामला दर्ज करते हुए राजेश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को हस्तांतरित किया तथा आगे की जांच जारी रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।