Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला युवक; मोबाइल चला रही महिला के साथ हुआ ये

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:55 PM (IST)

    Odisha News ओडिशा के बालेश्‍वर जिले में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक झोपड़ी में बिजली गिरने से उसमें रह रहा एक युवक भी जिंदा जल गया।इसके साथ ही बज्रपात की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बिजली गिरते वक्‍त महिला मोबाइल चला रही थी।

    Hero Image
    ओडिशा में बज्रपात में झोपड़ी के साथ जिंदा जला युवक।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में सोमवार को बिजली गिरने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि एक महिला बुरी तरह से झुलस कर जीवन एवं मृत्यु से संघर्ष कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह बालेश्वर जिले के भोगराई ब्लॉक अंतर्गत तुकुरीहजीरा गांव में यह घटना हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झोपड़ी के अंदर जिंदा जला युवक

    इस दौरान एक झोपड़ी पर बिजली गिरी, इससे झोपड़ी में आग लगी और झोपड़ी के अंदर रहने वाला युवक जिंदा जल गया। इसके साथ ही बज्रपात की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

    मृत युवक की पहचान बालेश्वर जिले के भोगराई प्रखंड टुकुरी हाजिरा पंचायत के हरेन्द्र परमाणिक के बेटे रंजन परमाणिक के रूप में हुई है। वहीं गम्भीर रूप से घायल महिला की पहचान पसरबिंधा गांव की मृत्युंजय घड़ेई की बहू के रूप में हुई है।

    झोपड़ी के साथ जिंदा जला रंजन

    रंजन परमाणिक सोमवार सुबह के समय चिंगुड़ी घेरी देखने के गए थे। इसी समय भारी वर्षा होने से वह पास में मौजूद एक झोपड़ी में चले गए। हालांकि इसी समय अचानक झोपड़ी पर बिजली गिरी और झोपड़ी के साथ रंजन जिंदा जल गया।

    इसी तरह से आज सुबह बज्रपात के समय परबिंधा गांव के मृत्युंज घड़ेई की बहू मोबाइल देख रही थी। इसी समय बज्रपात गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गई है। गम्भीर अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    यहां उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की तरफ से बज्रपात गिरने के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी पहले से ही जारी कई थी।

    मौसम विभाग ने मयूरभंज, बालेश्वर,भद्रक जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बज्रपात होने की संभावना जताई गई थी। लोगों को सतर्क रहने के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ओडिशा से भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए मनमोहन सामल

    यह भी पढ़ें: Cuttack News: SCB मेडिकल में दोबारा दो दलाल दबोचे, पुलिस ने कोर्ट में किए पेश... भेजे गए जेल