Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला से बनाया प्रेम संबंध, और ठग लिए 1 लाख 64 हजार रुपये

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:40 AM (IST)

    कटक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला से दोस्ती की और उससे 1 लाख 64 हजार से अधिक रुपये ठग लिए। आरोपी प्रताप कुमार दास भुवनेश्वर का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस का परिचय देकर महिला के साथ बनाया प्रेम संबंध

    संवाद सहयोगी, कटक। खुद को स्पेशल स्क्वाड पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय देकर कटक की एक महिला के साथ पहले प्रेम संबंध बनाया। फिर उसके पास से 1 लाख 64 हजार 200 रुपये ठग लिया एक युवक। इसके बारे में थाने में शिकायत के बाद लालबाग थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार होने वाला आरोपी भुवनेश्वर यूनिट 6 में रहने वाला नयागढ़ जिला फतेहगढ़ का प्रताप कुमार दास है। उसके पास से 30 हज़ार रुपये जब्त की गई है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, लालबाग थाना इलाके में वह पीड़िता महिला रहती है। वह महिला शादी नहीं की है और उनका एक छोटा सा दुकान है। सोशल मीडिया में आरोपी प्रताप के साथ उनका परिचय हुआ।

    कुछ दिनों के बाद प्रताप खुद को भुवनेश्वर स्पेशल स्क्वाड पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय दिया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बनने के बाद उस महिला से शादी करने के लिए प्रताप ने भरोसा दिया। ऐसे में कुछ दिन बाद अचानक प्रताप ने महिला से कहा कि, उनका तबादला दूर एक जिला को हो गई है।

    तबादला को रोकने के लिए कुछ रुपये रिश्वत देना होगा। फिर उसने महिला से रुपये मांगा। प्रताप के ऊपर भरोसा करते हुए वह महिला विभिन्न पड़ाव में 1 लाख 64 हजार 200 रुपये प्रताप को दे दिया। उसके बाद से ही प्रताप और महिला के हाथ नहीं लगा।

    वह महिला से दूर भगाने लगा । ऐसे में महिला ने उसे फोन के द्वारा रुपये मांगा तो पीड़िता और उसकी मां को वह गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मार देने की धमकी दिया। जिसके बाद वह महिला निराश होकर लालबाग थाने में इसके बारे में शिकायत किया।

    पुलिस शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू किया। जिससे यह पता चला कि, प्रताप पेशे में एक ट्रेवल व्यापारी है। केवल ठगी करने के लिए वह पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय दिया था

    उसके नाम पर पहले से खंडगिरि थाने में भी एक मामला दर्ज है। अगर इसी तरह से और कोई व्यक्ति प्रताप द्वारा ठगी का शिकार हुआ होगा तो, वह पुलिस के समक्ष शिकायत कर सकेंगे, यह बात लालबाग थाना अधिकारी सुधांशु भूषण जेना ने लोगों को सलाह दिया है।