Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Road Accident: मालकानगिरी में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 3 की मौत और 2 घायल

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:02 AM (IST)

    ओडिशा के मालकानगिरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। नयागढ़ का एक परिवार गर्मी की छुट्टियों के लिए मालकानगिरी जा रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मालकानगिरी जिले में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

    यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब नयागढ़ का एक परिवार गर्मी की छुट्टी के लिए मालकानगिरी जा रहा था, तभी उसकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर बैपारीगुडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रपदघाटी में एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल की तरह, नयागढ़ के सुदीप्त कुमार सिंह सामंत गर्मी की छुट्टी के लिए मालकानगिरी में अपने बड़े भाई के घर जाते समय एक दुर्घटना का शिकार हो गए।

    इस हादसे में सुदीप्त की मां, सास और उसके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पत्नी को कोरापुट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    बताया जा रहा है कि सुदीप्त का हाथ टूट गया है, जबकि बेटे का पैर टूट गया है। उनका इलाज वैपारीगुडा अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर वैपारीगुडा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकाला।