Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में पागल आशिक ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत, महिला पोस्टमास्टर को चाकू से गोदा फिर पत्थर से कुचला चेहरा

    ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा के तेलनडीह डाकघर की पोस्टमास्टर स्निग्धा प्रधान की बेलसरापाड़ा के जंगल में हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है। इस मामले में उसके प्रेमी नयन सेठ को गिरफ्तार किया गया है जहां उसने हत्या का आरोप भी स्वीकार किया है। उसने बताया कि स्निग्धा की नौकरी लगने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी दूसरे युवक से शादी तय कर दी थी।

    By Mahendra MahatoEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 19 Jul 2023 11:33 PM (IST)
    Hero Image
    महिला पोस्टमास्टर स्निग्धा प्रधान को सनकी आशिक नयन सेठ ने चाकू से गोदा फिर पत्थर से कुचल दिया चेहरा

    जागरण संवाददाता, राउरकेला: ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा के तेलनडीह डाकघर की पोस्टमास्टर स्निग्धा प्रधान की बेलसरापाड़ा के जंगल में हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है।

    इस मामले में उसके प्रेमी नयन सेठ को गिरफ्तार किया गया है, जहां उसने हत्या का आरोप भी स्वीकार किया है। उसने बताया कि स्निग्धा की नौकरी लगने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी दूसरे युवक से शादी तय कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे दिया वारदात को अंजाम

    आरोपी को दूसरे युवक के साथ घूमना-फिरना खल रहा था, इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई। प्रेमी नयन सेठ ने पुलिस को बताया कि स्निग्धा लेफ्रीपाड़ा गई थी, वहां से दानों एक मंदिर में गए और कुछ देर रहने के बाद पास के जंगल में निकल गए।

    वहां उसने स्निग्धा से दूसरे युवक के साथ उसके रिश्ते के संबंध में पूछताछ की और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

    हत्या की योजना से वहां पहुंचे नयन ने पहले से ही एक चाकू छिपा रखा था, जिसे निकालकर उसके पेट व पीठ में कई वार किए। इसके बाद पत्थर से चेहरा कुचल दिया।

    पुलिस द्वारा इसकी गुत्थी सुलझाने के साथ ही आरोपित नयन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

    मृतका के परिजनों को किया गुमराह

    नयन ने पहले स्निग्धा के परिवार वालों को गुमराह करने की कोशिश की थी। सोमवार की शाम को अनजान नंबर से स्निग्धा की मां शांति कालो के whatsapp पर मैसेज भेजा और हत्यारों की सूचना दी थी।

    उसने लिखा था कि स्निग्धा की हत्या करने के बाद कुलाबिरा जंगल में लाश को फेंका गया है, वहीं उसके प्रेमी नयन की हत्या कर सरफगढ़ डैम में फेंका गया है।

    इस मैसेज को लेकर परिवार वालों को संदेह हुआ था। शव मिलने के बाद नयन सेठ की तलाश शुरू की गई। उसके जीवित होने पर उस पर हत्या का संदेह गहराया। इस घटना में नयन के साथ और कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है।