Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में झोपड़ी पर गिरी बिजली, दादी-पोती सहित 3 की मौत; मची चीखपुकार

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:20 PM (IST)

    ओडिशा में काल बैसाखी से बचने के लिए दादी-नातिन एवं गांव की एक महिला पास की एक झोपड़ी में छिपे थे कि तभी अचानक इसी झोपड़ी पर आसमान से वज्रपात गिरा और तीन लोगों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान बुदरी माडिंगा (60) कासा माडिंगा (16) और अंबिका काशी (35) के रूप में हुई है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में काल बैसाखी से बचने के लिए दादी-नातिन एवं गांव की एक महिला पास की एक झोपड़ी में छिपे थे कि तभी अचानक इसी झोपड़ी पर आसमान से वज्रपात गिरा और तीन लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वज्रपात में पांच अन्य लोग झुलस गए हैं। यह घटना शुक्रवार को कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ओडियापेठं ग्राम पंचायत के पर्तिगुडा गांव में हुई है।

    मृतकों की पहचान बुदरी माडिंगा (60), कासा माडिंगा (16) और अंबिका काशी (35) के रूप में हुई है। इस तरह से ओडिशा में पिछले चार दिनों में हुए वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

    जानकारी के मुताबिक कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ओडियापेंठ ग्राम पंचायत के पर्तिगुडा गांव में दोपहर में कालबैसाखी के कारण आंधी के साथ वर्षा भारी से बहुत भारी वर्षा हुई, बिजली की गड़गड़ाहट से आसमान गूंजयमान हो गया।

    इसी दौरान खेत में काम कर रहे इन लोगों ने पास में मौजूद एक झोपड़ी में शरण लिए। वज्रपात झोपड़ी पर गिरा और घटनास्थल पर ही बुद्री माडिंगा, उनकी पोती कसा मांडिंगा और अंबिका काशी की मौत हो गई।

    चार दिन में 9 लोगों की मौत

    ओडिशा में पिछले चार दिनों में राज्य में वज्रपात के कारण 9 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को नवरंगपुर जिले के डाबुगांव थाना क्षेत्र के बोरीगांव में मुख्य सड़क पर वज्रपात गिरने से दसाय पनका (56) की मौत हो गई थी।

    बाजार से लौटते समय वह वज्रपात की चपेट में आ गए थे। इसी तरह 14 मई को कोरापुट जिले के पट्टांगी इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान गेमेल कृष्णा (46), बेटी गेमेल कामी (33) और चचेरे भाई गेमेल तुंबाई (66) के रूप में हुई।

    एक दिन पहले अनुगुल जिले के किशोरनगर इलाके में वज्रपात गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। इस तरह से प्रदेश में चार दिनों के अंतराल में वज्रपात की चपेट में आने से कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इसी तरह पर्दीगुडा गांव में बिजली गिरने से पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।