Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए की खाल की तस्करी का पर्दाफाश, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी समेत 7 गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    वन विभाग ने गंजाम जिले में तेंदुआ की खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्यवाही में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक सेवानिवृत्त पुलिस उप-निरीक्षक भी शामिल है। सूचना मिलने पर गुंडुरीबाड़ी गांव में छापेमारी की गई और आरोपियों के पास से तेंदुआ की खाल हथियार और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

    Hero Image
    तेंदुए की खाल की तस्करी का पर्दाफाश

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। वन्यजीव अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने गंजाम जिले के जगन्नाथ प्रसाद रेंज में तेंदुआ की खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक सेवानिवृत्त पुलिस उप-निरीक्षक भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर की गई छापेमारी

    वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गुंडुरीबाड़ी गांव में कुछ लोग पूजा करने के बाद तेंदुआ की खाल बेचने की तैयारी में हैं। सूचना पर टीम ने रविवार को छापेमारी कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से सात फीट लंबी तेंदुआ खाल, धारदार हथियार और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

    भंजनगर से पकड़े गए चार आरोपी

    प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर वन विभाग ने भंजनगर और राज पैलेस इलाके से चार और आरोपियों को दबोचा। जब्त की गई खाल पर गोली के निशान हैं और अनुमान है कि यह करीब 5 से 6 साल पुराने तेंदुए की है, जिसे लगभग 15 से 20 दिन पहले मारा गया।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने की थी योजना

    सूत्रों के मुताबिक आरोपी इस खाल को अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में कई लाख रुपये में बेचने की फिराक में थे।

    डीएफओ ने दी जानकारी

    उत्तर घुमसार वन क्षेत्र के डीएफओ हिमांशु शेखर महांति ने कहा कि बरामद तेंदुआ खाल सात फीट लंबी है, जिस पर गोली के निशान मिले हैं। मौके से तीन और बाद में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।