Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime News: ओडिशा में नशे की बड़ी खेप बरामद, 10 हजार 800 बोतल कफ सिरप जब्त; 26 आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 05:11 PM (IST)

    होली के दिन ओडिशा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशेडियों को कफ सिरप के नशे में डुबोने और हंगामा करने के इरादे से लाए जा रहे कफ सिरप की बड़ी खेप संबलपुर से जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 26 डीलर और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। 45 कार्टन पैक में भर्ती 10 हजार 800 होटल कफ सिरप बरामद हुआ है।

    Hero Image
    Odisha Crime News: ओडिशा में नशे की बड़ी खेप बरामद, 10 हजार 800 बोतल कफ सिरप जब्त; 26 आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, संबलपुर। होली में नशेडियों को कफ सिरप के नशे में डुबोने और हंगामा करने के इरादे से लाए जा रहे कफ सिरप की बड़ी खेप संबलपुर जिला सदर पुलिस ने जब्त करने समेत कारोबार में लिप्त 26 डीलर और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 कार्टन पैक में भर्ती 10 हजार 800 होटल कफ सिरप जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में 22 संबलपुर, 2 बरगढ़ और 2 सोनपुर जिला के नशा कारोबारी शामिल हैं।

    मामले में पुलिस ने क्या कुछ कहा 

    सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामो, सदर एसडीपीओ तोफान बाग, सदर थानेदार सुब्रत पाणिग्राही और टाऊन थानेदार बुलू स्वाईं उपस्थित रहे और बताया कि हाल में अईंठापाली पुलिस ने दलेईपाड़ा के रोहन खान उर्फ अब्दुल नदीम को कफ सिरप कारोबार में गिरफ्तार किया था।

    उससे मिली जानकारी के आधार पर रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिला से संबलपुर की ओर आती एक ट्रक को संबलपुर सदर थाना अंतर्गत नीलडुंगरी गांव के निकट रोककर तलाशी ली और उसमें छिपाकर रखे गए 45 कार्टन पैक से कुल 10 हजार 800 बोतल कफ सिरप जब्त किया।

    इस जब्ती के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए संबलपुर, बरगढ़ और सोनपुर जिला के 26 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने समेत उनके पास से एक टाटा ट्रक, एक महिंद्रा बोलेरो, दो ऑटो रिक्शा, एक स्कूटी, एक बुलेट बाईक, 11 मोबाइल फोन, एक डायरी और नकद 20 हजार रुपये जब्त किए। गिरफ्तार आरोपितों में कुछ डीलर हैं, जो पहले भी कई बार नशा कारोबार में गिरफ्तार हो चुके हैं।

    दशहरा में भी मिली थी बड़ी कामयाबी 

    बताया गया है कि इससे पहले दशहरा में 9 अक्टूबर 2023 को धनुपाली पुलिस ने संबलपुर सिटी स्टेशन इलाके से 5 हजार 400 बोतल कफ सिरप के साथ 32 नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया था।

    गिरफ्तार आरोपित

    • 1: सुशांत नाग, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 2 : करण नियाल, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 3 : राजाबाबू साहा, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 4 : गणेश बर्मन, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 5 : तौसिफ अकरम, कुंभारपाड़ा, संबलपुर जिला.
    • 6 : मोहम्मद साकिर, कुंभारपाड़ा, संबलपुर जिला.
    • 7 : भवानी शंकर तरसिया, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 8 : मनीष साहू, बरेईपाली थाना, संबलपुर जिला.
    • 9 : निगम सुना, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 10 : श्याम तांडी, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 11 : के.सुजीत, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 12 : सुमन रणबिडा, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 13 : कृतार्थ महानंद, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला
    • 14 : लब सेंद्रिया, बुर्ला थाना, संबलपुर जिला.
    • 15 : मोहम्मद चांद, सोनापाली, संबलपुर जिला
    • 16 : मोहम्मद सरफराज, सोनापाली, संबलपुर जिला.
    • 17 : शेख सबीर, सोनापाली, संबलपुर जिला.
    • 18 : देव ओराम, सोनापाली, संबलपुर जिला.
    • 19 : अब्दुल कलीम, सोनापाली, संबलपुर जिला.
    • 20 : संकीर्तन मुंडा, कतरबगा थाना, संबलपुर जिला,
    • 21 : संकेत मिश्र, फाटक मालीपाड़ा, संबलपुर जिला.
    • 22 : शिवाजी साहानी, चारभट्टी, संबलपुर जिला.
    • 23 : नृसिंह तराई, डांग गांव, बरगढ़ जिला.
    • 24 : प्रफुल्ल रणा, हल्दीटिकिरा, बरगढ़ जिला.
    • 25 : तन्मय बाग, ब्रह्मनीपाली गांव, सोनपुर जिला.
    • 26 : राहुल डुंगुरी, कुसदादर गांव, सोनपुर जिला.

    ये भी पढ़ें- 

    BJP Candidate List: ओडिशा में BJP ने चला बड़ा सियासी दांव, 4 सांसदों का काटा पत्ता; पढ़ें किसे बनाया प्रत्याशी

    ओडिशा में BJP ने फूंका चुनावी बिगुल, लोकसभा सीटों पर किया उम्‍मीदवारों का एलान; इस सीट से लड़ेंगे संबित पात्रा