Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोणार्क सूर्य मंदिर में 40 देशों के युवा कूटनीतिज्ञों का दौरा, भारतीय धरोहर की भव्यता ने किया मंत्रमुग्ध

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    40 देशों के युवा कूटनीतिज्ञों ने कोणार्क सूर्य मंदिर का दौरा किया जिससे मंदिर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों से गुलजार हो गया। ‘सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस’ द्वारा आयोजित ग्लोबल साउथ यंग डिप्लोमैट्स फोरम के तहत यह आयोजन हुआ। विदेशी मेहमान मंदिर की भव्यता और शिल्पकला को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे। अधिकारियों ने सूर्य मंदिर को मानव सभ्यता की असाधारण उपलब्धि बताया।

    Hero Image
    कोणार्क सूर्य मंदिर में 40 देशों के युवा कूटनीतिज्ञों का दौरा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। विश्वविख्यात कोणार्क सूर्य मंदिर आज उस समय अंतरराष्ट्रीय मेहमानों से गुलजार हो गया जब भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होने के लिए 40 देशों के युवा कूटनीतिज्ञ यहां पहुंचे।मंदिर की भव्यता और शिल्पकला को देखकर विदेशी मेहमान मंत्रमुग्ध हो उठे और कई ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल साउथ फोरम के तहत हुआ भ्रमण

    यह दौरा ‘सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस’ द्वारा आयोजित तीसरे ग्लोबल साउथ यंग डिप्लोमैट्स फोरम के तहत किया गया। इसमें अफ्रीका के 12, एशिया के 14, यूरोप के 3 और लैटिन अमेरिका के 13 देशों के युवा मेहमान शामिल हुए।

    गर्मजोशी से हुआ स्वागत

    कोणार्क पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत पुरी के अतिरिक्त जिलाधिकारी शरत चंद्र बेहरा, गोप तहसीलदार अनिल कुमार महांती, पर्यटन अधिकारी अमिय कुमार सेठी और जिला खेल अधिकारी चंदन साहू ने किया। पारंपरिक अंदाज में अतिथियों का अभिनंदन कर उन्हें स्थानीय संस्कृति की झलक भी दिखाई गई।

    सूर्य मंदिर की कला देख हुए प्रभावित

    विदेशी प्रतिनिधियों ने सूर्य मंदिर का गहन अवलोकन किया।पर्यटन विभाग की ओर से विशेष गाइड अनीमेश मलिक ने मंदिर के इतिहास, स्थापत्य और अद्वितीय नक्काशी की विस्तृत जानकारी दी। कूटनीतिज्ञों ने मंदिर की दीवारों पर बनी मूर्तियों और गाड़ियों के पहियों की कलात्मकता को बेहद सराहा। कई अधिकारियों ने इस धरोहर को मानव सभ्यता की असाधारण उपलब्धि बताया।

    व्याख्यान केंद्र का भी किया दौरा

    भ्रमण के बाद प्रतिनिधिमंडल ने व्याख्यान केंद्र का दौरा किया, जहां उन्हें ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं पर प्रस्तुति दी गई। मेहमानों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं में गहरी रुचि दिखाई और आयोजकों से कई सवाल भी पूछे।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोणार्क थाना प्रभारी पूर्णचंद्र सेठी के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।