Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KIIT Student Suicide: नेपाली छात्रा की मौत के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन जारी

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 02:30 PM (IST)

    भुवनेश्वर की केआईआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में कीट के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन लोगों को निलंबित भी किया है। आज कोई हंगामा तो नहीं हुआ है लेकिन छात्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    केआईआईटी छात्रा की आत्महत्या मामले में 5 गिरफ्तार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केआईआईटी विश्वविद्यालय की नेपाली छात्रा प्रकृति लम्सा की आत्महत्या को लेकर परिसर में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइने-ए-डाई हटने के बाद बच्चे हॉस्टल लौट आए हैं, लेकिन कैंपस में तनाव जारी है। इस मामले में पुलिस ने एक्शन भी ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 कर्मचारी अब तक गिरफ्तार

    छात्रा के साथ साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में कीट के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन लोगों को निलंबित भी किया है। हालांकि, छात्र अपनी मांग पर डटे हैं। आज कोई हंगामा तो नहीं हुआ है, लेकिन छात्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है।

    शाम के समय मृत प्रकृति के लिए एक मोमबत्ती की रोशनी में जुलूस निकाला गया। छात्रों ने मोमबत्तियों के साथ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन तक मार्च किया। केआईआईटी परिसर में छात्रों की पिटाई के वीडियो पर विभिन्न हलकों से तीखी प्रतिक्रिया आई है। एक विश्वविद्यालय में स्कूल कर्मचारियों के एक समूह द्वारा प्रदर्शनकारी बच्चों की पिटाई की घटना की निंदा की गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी कल प्रतिक्रिया दी।

    चौतरफा दबाव के बाद हुआ एक्शन

    इसलिए चौतरफा दबाव के बाद पुलिस और केआईटी अधिकारियों ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार सुरक्षाकर्मियों की पहचान खुर्दा नंदपुर के रमाकांत नायक और चंदका दारुठेंग के जोगेंद्र बेहरा के रूप में की गई है।

    प्रदर्शनकारी छात्रों को गाली देने और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में जनरल एचआर शिवानंद मिश्रा, निदेशक प्रशासन पीके चंपति और छात्रावास के निदेशक सुधीर कुमार रथ को गिरफ्तार किया गया है।

    अधिकारियों ने छात्रावास की दो महिला वार्डन, मंजूषा पांडे और जयंती नाथ को भी बर्खास्त कर दिया, साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय संपर्क अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया।