ओडिशा में डरा रहा कोरोना! कटक में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पहचान
कटक में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिली है जो महताब रोड की 63 वर्षीय महिला है। हाल ही में दक्षिण भारत से लौटने के बाद सर्दी-जुकाम होने पर वह पॉजिटिव पाई गई। पिछले दो दिनों में कटक में तीन मामले आने से प्रशासन चिंतित है। एक मरीज अस्पताल में है जबकि अन्य क्वॉरेंटाइन में हैं। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक से एक और कोरोना संक्रमित मरिज की पहचान हुई है। वह मरीज कटक महताब रोड में रहने वाली 63 साल की एक महिला है।
हाल ही में वह महिला दक्षिण भारत घूमने के लिए गई थी। वहां से लौट के बाद सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हुई थी। उन्होंने जब टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उसके पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
पिछले दो दिनों के अंदर कटक से तीन कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। ऐसे में अब जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कुल 3 को कोरोना संक्रमित मरीज में से एक निजी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहा रहे हैं। जबकि अन्य दो क्वॉरेंटाइन में रहते हुए इलाज करवा रहे हैं यह बात स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है।
विदित है कि, शुक्रवार को कटक से दो कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। जिनमें से एक 44 साल के व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं। जबकि अन्य एक 72 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति जोकि एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।
दोनों कहीं घूमने के लिए नहीं गए थे। 44 साल के व्यक्ति को ठंड और खांसी हुई थी। 15 दिनों तक उन्हें यह समस्या हुई और ठीक नहीं हुआ। जिसके बाद उनकी स्वाब परीक्षण की गई थी। जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
कटक झोलासाही के उस व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। ठीक उसी प्रकार, सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित होने वाले और एक व्यक्ति नुआ राउसापाटना के 72 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्य चिकित्सालय, पीएचसी, सीएचसी के कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। यह बात सीडीएमओ ने गण माध्यम को स्पष्ट किया है। हालांकि, वर्तमान की स्थिति में मरीजों की स्क्रीनिंग के ऊपर काफी अहमियत दी जा रही है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।