Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्दा में सीमा विवाद उग्र: ओस्तपुर-कोटपल्ला में धारा 163 लागू, 5 प्लाटून पुलिस तैनात, गांव सील

    By SHESH NATH RAIEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 12:23 PM (IST)

    खुर्दा जिले के ओस्तपुर और कोटपल्ला गांवों में सीमा विवाद के कारण तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते धारा 163 लागू की गई है। बुधवार को क्षेत्र में आगजनी और झड़प हुई, जिससे खुर्दा-बांकी मार्ग बाधित हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। सीमा विवाद को लेकर खुर्दा जिले के दो गांवों के बीच तनाव बढ़ गया है। विवाद की गंभीरता को देखते हुए धारा 163 लागू की गई है।खुर्दा जिले के बाघमारी थाना क्षेत्र के ओस्तपुर और कोटपल्ला गांव में यह धारा लागू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीमा विवाद के कारण क्षेत्र में आगजनी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। दोनों गांवों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है। बाजार में मौजूद सभी दुकानों को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।भारी पथराव हुआ।खुर्दा–बांकी मार्ग पर ऐसी अभूतपूर्व घटना देखने को मिली।

    दोनों ओर आवागमन पूरी तरह बंद हो गए। वाहन और मोटरसाइकिलें रास्ते में फंसी रहीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

    जानकारी के मुताबिक कोटपल्ला और ओस्तपुर गांव के नाम का साइन बोर्ड लगाने को लेकर पिछले तीन महीनों से विवाद चल रहा है।अगस्त माह से यह झगड़ा जारी है।प्रशासन ने पहले भी धारा 163 लागू की थी।

    दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद शांति लौटी थी।लेकिन अब एक बार फिर से झगड़ा उग्र रूप ले चुका है।घटनास्थल पर खुर्दा एसपी और पांच प्लाटून पुलिस बल पहुंच गए हैं।

    भारी पुलिस बल की तैनाती, स्थिति नियंत्रण में

    घटना की सूचना मिलते ही खुर्दा के पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ पांच प्लाटून सशस्त्र पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है।पुलिस ने दोनों गांवों की सीमाओं को सील कर दिया है और किसी भी व्यक्ति को गांव में प्रवेश या निकास की अनुमति नहीं दी जा रही है।

    एसपी ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।तनाव को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।

    प्रशासन ने की शांति की अपील

    प्रशासन ने दोनों गांवों के लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों की पहचान की जा रही है।