ओडिशा: कंधमाल में ग्रामीणों ने फूंका थाना, परिसर में घुसकर की तोड़फोड़; पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान
फिरंगिया पुलिस अपनी काली करतूतों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोप है कि इस पुलिस थाने के थानेदार और दो होमगार्ड जब्त गांजे की बिक्री करने लगे थे। इसकी शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तब शनिवार के अपराह्न गुस्साए गांववालों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी शुरु कर दी। ग्रामीणों के तेवर देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाना छोड़कर भागना पड़ा।

संवाद सूत्र, संबलपुर: कुछ दिन पहले, करीब चौदह क्विंटल गांजा जब्ती को लेकर सुर्खियों में रही कंधमाल जिले की फिरंगिया पुलिस अपनी काली करतूतों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है।
आरोप है कि इस पुलिस थाने के थानेदार और दो होमगार्ड जब्त गांजे की बिक्री करने लगे थे। इसकी शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तब शनिवार के अपराह्न गुस्साए गांववालों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी शुरु कर दी।
सैकड़ों की संख्या में जुटे गांववालों के तेवर को देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाना छोड़कर भागना पड़ा। इसी का लाभ लेकर गांववालों ने थाने के मालगोदाम में रखे जब्त गांजे को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भी जब गांववालों का गुस्सा कम नहीं हुआ तो थाना परिसर में रखे वाहनों को भी आग लगा दी।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की रात, कंधमाल जिला की फिरंगिया पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर 13 क्विंटल 80 किलो गांजा जब्त किया था। इसके कुछ दिन बाद गुरुवार की रात इसी थाने के दो होमगार्ड एक गाड़ी में गांजा लेकर बुजाआंब गांव गए थे।
आरोप है कि यह गांजा किसी को बिक्री करने के इरादे से ले जाया गया था। इसका पता चलते ही सरपंच और गांववालों ने मिलकर दोनों होमगार्ड को पकड़ने समेत गांजे से भरी गाड़ी को जब्त कर वीडियो बनाया।
ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास आरोपियों को भेजने समेत फिरंगिया थानेदार और दोनों होमगार्ड की गिरफ्तार की मांग की थी, लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी जब थानेदार और होमगार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की
ऐसे में शनिवार के अपराह्न गुस्साए गांववालों ने पहले बालीगुड़ा- फूलवाणी मार्ग को अवरोध किया। वहीं इसकी खबर मिलने के बाद जब एसडीपीओ गांववालों को समझाने पहुंचे तब पुलिस और गांववालों के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो गई और इसी के बाद आक्रोशितों ने फिरंगिया थाना पहुंचकर तोड़फोड़ और आगजनी शुरु कर दी।
VIDEO | An irate mob in Odisha’s Kandhamal district set a police station on fire during a protest against the alleged involvement of policemen in smuggling of ganja earlier today.
READ: https://t.co/SeNYEAvLsH pic.twitter.com/9UpYui2B4R
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
पुलिस थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में है और धरपकड़ की तैयारी शुरु कर दी है। फिरंगिया में अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है और इसे लेकर मामला तनावपूर्ण बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।