कटक में काल वैशाखी ने रचा तांडव: कई इलाकों में टूटे पेड़, जगह-जगह जमा हुए पानी से बढ़ी लोगों की परेशानी
ओडिशा में मौसम के बिगड़ते मिजाज का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कटक में तो काल वैशाखी के तांडव रचने के बाद जगह-जगह पेड़ टूट कर गिर गए हैं कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक में काल वैशाखी के तांडव रचने से शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़ टूट कर गिर जाने की सूचना मिली है। कटक के वैशाखी वाणिज्य मेला में इसका काफी असर पड़ा है। रात को हवा और बारिश रुकने के बाद टूट कर नीचे गिरने वाले पेड़ और अन्य सभी चीजों को बहाल करने में विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी जुट गए।
रूक-रूककर हो रही बारिश ने बढ़ाई परेशानी
गुरुवार की शाम आसमान पर काली घटा छाने के बाद फिर हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद तेज हवाएं चलने लगीं और फिर करीब एक घंटे तक बारिश हुई। बारिश के कारण अलग-अलग जगहों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई।
खासतौर पर कटक शहर के निचले इलाकों में जैसे रॉक्सी लेन, न्यू एलआईसी कॉलोनी, बादामबाड़ी, काजी बाजार, बालू बाजार, महम्मडिया बाजार, जगन्नाथ बल्लव, राऊसापाटना, मेरीआ बाजार, गमहांडिया बाजार, मिशन रोड, खटबिन साही, गंगामंदिर, राजाबागीचा, मकरबाग साही आदि में बारिश का पानी घंटों तक जमा रहा।
जल जमाव से लोग हुए परेशान
पानी न हटने की वजह से इन निचले इलाकों में बसने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाहर आने-जाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, बारबाटी स्टेडियम रास्ते पर एक पेड़ के गिरने से यातायात पर असर पड़ा। इसके अलावा, अन्य कई जगहों पर भी पेड़ गिरने की जानकारी मिली है।
बारिश ने पैदा की बिजली की समस्या
इधर वैशाखी वाणिज्य मेले का गेट भी टूट गया। इसके अलावा अन्य कुछ सामान भी नीचे बिखर गया। शहर के कुछ जगहों पर घंटों तक बिजली गुल रही। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में बिजली, बारिश और हवा रुकने के पश्चात ही बहाल कर दी गई। काल वैशाखी के चलते उपजने वाली समस्या को निपटने के लिए कटक नगर निगम, जिला प्रशासन, ओड्राफ, दमकल विभाग के कर्मचारी तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।