Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puri Jagannath Temple: रत्न भंडार में जांच के लिए आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल, जस्टिस बिश्वनाथ रथ ने दी जानकारी

    पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में आने वाली समस्याओं को खत्म करने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस बात की जानकारी निगरानी के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष जस्टिस बिश्वनाथ रथ ने देते हुए कही है। उन्होंने कहा कि पुरी श्रीमंदिर की संरचना में कोई समस्या न हो इसके लिए आधुनिक तकनी को इस्तेमाल में लाया जाएगा।

    By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 29 Jul 2024 11:13 PM (IST)
    Hero Image
    रत्न भंडार में आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि पुरी श्रीमंदिर की संरचना में कोई समस्या न हो और रत्न भंडार के आसपास किसी भी आशंका को दूर करने के लिए उपलब्ध नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात निगरानी के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष जस्टिस बिश्वनाथ रथ ने कही है। पुरी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद, जस्टिस रथ ने बताया कि रत्न भंडार के अंदर कोई भी मरम्मत कार्य करने से पहले सभी अलमारियों और संदूकों को स्थानांतरित किया जाएगा।

    अलमारियां स्थानांतरित करने के लिए होगा कमरे का चयन

    मंदिर प्रशासन अलमारियों को स्थानांतरित करने के लिए एक कमरे का चयन करेगा और पूरे रत्न भंडार को खाली कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कार्य पहले एसओपी में नहीं था, जिसे बाद में जोड़ा गया है।

    जस्टिस रथ ने कहा कि समिति प्रमुख ने आगे कहा कि उन्होंने सर्वसम्मति से निरीक्षण के लिए नवीनतम तकनीक उपयोग करने का भी निर्णय लिया है।

    इन्वेंटरीजेशन प्रक्रिया के लिए उठाए जाएंगे कदम

    रिपोर्ट के आधार पर और अगर कुछ पाया जाता है, तो हम आगे बढ़ेंगे और रत्न भंडार की मरम्मत के लिए कदम उठाए जाएंगे। हम एसओपी में कुछ जोड़ने के लिए प्रबंध समिति को इसकी सिफारिश कर रहे हैं और बाद में इसे ओडिशा सरकार को भेजा जाएगा।

    मरम्मत कार्यों के बाद ही इन्वेंटरीजेशन प्रक्रिया के लिए कदम उठाए जाएंगे। यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी अनुष्ठान सुचारू रूप से आयोजित किए जाएं, सेवकों और अन्य लोगों सहित सभी हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी। फोकस इस बात पर रहेगा कि मंदिर की संरचना, उसकी सुरक्षा और संरक्षण पर कोई सवाल न उठे।

    ये भी पढ़ें-

    Jagannath Mandir: षडयंत्रकारी अधिकारियों ने रची थी रत्न भंडार न खुलने देने की साजिश, कानून मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई

    Jagannath Temple: रत्न भंडार से कीमती सामान गायब होने की आशंका, जस्टिस विश्वनाथ रथ ने जाहिर की चिंता