स्टील प्लांट में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, भुवनेश्वर से आरोपी गिरफ्तार
कटक सदर थाना पुलिस ने जिंदल स्टील पावर प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को जिंदल स्टील का जनरल मैनेजर बताकर एक महिला और उसके रिश्तेदारों से 4 लाख 96 हजार रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी,कटक। जिंदल स्टील पावर प्लांट में नौकरी देने का भरोसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक युवक को कटक सदर थाना पुलिस भुवनेश्वर के मंचेश्वर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार होने वाला आरोपी गंजाम जिला वैदेश्वर थाना अंतर्गत गांधीनगर इलाके का रमेश चंद्र साहू (46 ) है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटक नगर निगम के 55 नंबर वार्ड अंतर्गत सामल साही की एक महिला जमीन कारोबार करने वाली संस्थान में नौकरी करती थी । संस्थान की जमीन बिक्री खरीदारी संबंधित विज्ञापन को देखकर रमेश जमीन खरीदने के लिए महिला के साथ संपर्क किया था । बिक्री होने के लिए मौजूद जमीन को देखने के लिए रमेश गया था।
जमीन देखते समय वह महिला के साथ बातचीत किया और खुद को अनुगुल में मौजूद जिंदल स्टील पावर प्लांट का जनरल मैनेजर के तौर पर परिचय दिया । जमीन देखने के बाद उसने महिला को कहा कि, प्लांट में काम करने के लिए मुझे कुछ लोगों की जरूरत है । नौकरी की लालच में आकर महिला बार-बार रमेश के साथ संपर्क किया।
बाद में महिला खुद और अपने तीन भाई तथा चार रिश्तेदार को मिलाकर कुल आठ लोगों को जिंदल में नौकरी दिलाने के लिए रमेश को अनुरोध किया। यहां तक कि, रमेश को वह 4 लाख 96 हजार रुपये भी दिया था। लेकिन रुपये लेने के बाद फिर रमेश पकड़ में नहीं आया।
तभी महिला ठगी का शिकार होने की बात जानने के बाद सीआरआरआई थाना में उसके बारे में शिकायत दर्ज किया। पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू किया। यह घटना लगभग एक साल पहले घाटी थी । लेकिन पुलिस रमेश को पकड़ नहीं पाया था। ऐसे में पुलिस को अचानक रमेश के बारे में पता चला।
वह भुवनेश्वर के मंचेश्वर थाना अंतर्गत सत्य नगर इलाके में रहने की खबर पाकर पुलिस वहां पर अचानक से छापेमारी किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर उसके नाम पर मामला दर्ज करते हुए उसे कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी कटक सदर थाना अधिकारी विजय बारीक ने गण माध्यम को दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।