Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलरी दुकान के मालिक से लूट की घटना का पर्दाफाश, 7 आरोपित गिरफ्तार; पिस्टल व जेवर सहित गाड़ी बरामद

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 07:45 PM (IST)

    बीती 9 अगस्त को कटक जगतपुर थाना के अंतर्गत पागा बाजार के पास डकैती की घटना घटी थी। पुलिस ने इस डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी 7 आरोपितों को गिरफ्तार है और इसकी जानकारी कटक डीसीपी प्रकाश आर ने एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों के पास से कई तरह का सामान उपलब्ध कराया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में लूटे गए सामान सहित गिरफ्त में आए आरोपित

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक जगतपुर थाना अंतर्गत पागा बाजार के पास से पिछले 9 अगस्त को हुई डकैती घटना का जगतपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस संबंध में कटक डीसीपी प्रकाश आर शनिवार की मध्याह्न को एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डकैती घटना को सुलझाते हुए पुलिस एक सप्ताह के अंदर डकैती में शामिल सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पास से दो मोबाइल फोन, दो गाड़ी, एक पिस्टल, 175 ग्राम सोने की जेवर, 73 ग्राम वजन का पिघला हुआ सोने की बिस्कुट आदि बरामद किए गए हैं।

    ये आरोपित किए गिरफ्तार

    गिरफ्तार होने वाले आरोपितो में नयागढ़ जिला ओडगांव थाना बंधसाही गांव का संजय नायक, नयागढ़ थाना अंतर्गत बरपला गांव का दीपक नायक, कटक जिला माहांगा थाना अंतर्गत बेगुनियापड़ा गोपालपुर इलाके का रघुनाथ दास उर्फ रघु , कटक सदर थाना सास्वोल गांव का हिमांशु शेखर पात्र उर्फ सुशांत उर्फ माउसा, माहांगा थाना पल्ली साही गांव का वैदिभूषण दास उर्फ राजा, निश्चिंतकोइली थाना अंतर्गत वॉर्ड नंबर 7 कटिकटा गांव के रश्मिरंजन परिडा उर्फ राजा एवं निश्चिंतकोइली थाना इलाके का पद्मलोचन साहू हैं।

    आरोपितों के पास से बरामद हुआ सामान

    कैसे हुई घटना?

    कटक डीसीपी प्रकाश.आर गण माध्यम को दिए जानकारी के अनुसार इस डकैती घटने का मास्टरमाइंड संजय नायक एक पेशेवर अपराधी है। जेल में रहते समय रघु के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद में दूसरे साथियों के साथ मिलकर वह यह गैंग तैयार किया था और यह गैंग कटक, भुवनेश्वर, पुरी आदि इलाके में डकैती कर रहा था।

    इस बीच सालेपुर में मौजूद एक इमिटेशन ज्वेलरी दुकान को जेवर दूकान के तौर पर सोचते हुए डकैती करने के लिए योजना बनाई थी, लेकिन वह योजना इमिटेशन जानने के बाद डकैती योजना पस्त हो गया था। बाद में पागा इलाके में मौजूद अमरनाथ ज्वेलरी के ऊपर उनका नजर पड़ा और उसको लूटने के लिए यह गैंग योजना बनाई थी।

    लूट के 2 दिन पहले ज्वेलरी दुकान और उसके मालिक बगुला साहू के ऊपर कड़ी नजर रखी गई थी। ऐसे में 9 अगस्त की रात को दुकान बंद कर बगुला अपने घर लक्ष्मी नारायणपुर को लौट रहा था। रास्ते में महाजनपुर गांव रास्ता में गैंग के तीन सदस्यों ने उन्हे घेर लिया।

    बगुला साहू के सिर पर किया हमला

    फिर बंदूक दिखाकर गाली गलौज करते हुए बगुला साहू के सर पर हमला किया और उनके पास से 700 ग्राम वजन का सोना, नकद 38 हजार रूपये, गाड़ी लूट कर फरार हो गए। जिसके बारे में जगतपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। जोन 1 के एसीपी अरूण स्वाइं, थाना आईआईसी ओपी मोहंती की अगुवाई में छानबीन शुरू की।

    जगह-जगह लगने वाली सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग करने के बाद सबसे पहले उनके बारे में पता चला है। फिर गाड़ी का पता करते हुए पुलिस आरोपियों के पास पहुंची।

    ऐसे में छापेमारी कर सभी आरोपियों को पुलिस ने भुवनेश्वर के मीन लैंड होटल से गिरफ्तार किया। सभी अरोपियों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इन सभी को शनिवार कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया है।

    ये भी पढ़ें-

    Odisha News: कोलकाता की घटना के बाद SCB मेडिकल और IMA में डॉक्टरों का आंदोलन जारी, जरूरी सेवाएं चालू

    पति पर पुलिस के टॉर्चर से परेशान हुई पत्नी, थाने के सामने पेट्रोल छिड़क कर को खुद को लगाई आग