बीच सड़क पर छिड़का पेट्रोल और लगा दी कार में आग, अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद
सोनपुर-बिनिका मुख्य मार्ग पर बिनिका नया बाजार के पास एक बिना नंबर की इनोवा कार में अचानक आग लग गई। टायर फटने के बाद चालक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और दूसरी गाड़ी से फरार हो गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस को कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस का मानना है कि यह मामला गांजा तस्करी से जुड़ा हो सकता है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। शनिवार सुबह सोनपुर–बिनिका मुख्य मार्ग पर बिनिका नया बाजार के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बिना नंबर की इनोवा कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। सुबह करीब 6:45 बजे कार का अगला टायर फटने पर चालक ने टायर बदलने का बहाना किया।
इसी बीच सामने गई दूसरी इनोवा कार लौटकर आई। मौके पर चालक ने अचानक गाड़ी में पेट्रोल छिड़ककर माचिस जला दी और कार को आग के हवाले कर दूसरी कार से रामपुर की ओर फरार हो गया।
देखते ही देखते कार बीच सड़क पर धधकने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिनिका दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बिनिका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। आग से कार आधी जल चुकी थी, जबकि गांजे में भी आंशिक रूप से आग लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस का मानना है कि मामला गांजा तस्करी से जुड़ा हो सकता है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह अचानक तेज धमाका हुआ और कुछ ही देर में कार जलने लगी। जब दमकल पहुंचा तब तक कार का आधा हिस्सा जल चुका था।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यह तस्करों का काम लगता है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।