Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: मासूम कृष समेत रेशमा और कीर्ति को मिला नया जीवन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ ऑपरेशन

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 06:19 PM (IST)

    संबलपुर के हेमंत महालिंग के सात महीने सात दिन के पुत्र कृष महालिंग का कोलकाता के आरटीआईआईसी में हार्ट का सफल ऑपरेशन होने के बाद वह वापस संबलपुर लौट आय ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपने माता पिता के साथ मासूम कृष महालिंग।

    संबलपुर, संवाद सूत्र: संबलपुर के हेमंत महालिंग के सात महीने सात दिन के पुत्र कृष महालिंग का, कोलकाता के आरटीआईआईसी में हार्ट का सफल ऑपरेशन होने के बाद वह वापस संबलपुर लौट आया है। कृष जन्म से ही मिड मस्कुलर एपिकल वेंट्रिकुलर स्पेक्टल डिफेक्ट से पीड़ित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जटिल कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट (सीएचडी) मामलों में से एक है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कोलकाता स्थित आरटीआईआईसी में उसका ओपन हार्ट सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया गया और कृष इस सफल ऑपरेशन के बाद 18 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार, 21 जनवरी के दिन वह अपने माता- पिता के साथ संबलपुर लौटा।

    इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कई नामी-गिरामी अस्पताल के मना करने से परेशान और हताश कृष के माता- पिता धमा स्थित एचएचटी के माध्यम से संबलपुर जिला अस्पताल स्थित डीईआईसी आए और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओडिशा इकाई, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी और एडीपीओ (परिवार कल्याण) के सहयोग से कृष को इलाज के लिए कोलकाता स्थित आरटीआईआईसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के प्रयासों से कृष का सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुआ। अब वह अपने माता-पिता के साथ मुस्कुराते हुए घर वापस लौटा है।

    इसी तरह, जिला की एक चार वर्षीय बच्ची रेशमा पटेल और कीर्ति मिर्धा का भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ।