Indigo Airlines ने कर दिया मजा खराब, शादी के रिसेप्शन में वर्चुअली शामिल हुए दूल्हा-दुल्हन
इंडिगो की फ्लाइट में देरी के कारण दूल्हा-दुल्हन अपने ही रिसेप्शन में वर्चुअली शामिल हुए। खराब मौसम के चलते फ्लाइट लेट हो गई, जिससे परिवार और मेहमान नि ...और पढ़ें

अपनी ही शादी के रिसेप्शन में वर्चुअल शामिल हुए दूल्हा दुल्हन। (फोटो इंटरनेट मीडिया)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एक अनोखी घटना में भुवनेश्वर के एक नवविवाहित दंपति को इंडिगो की फ्लाइट अचानक रद होने के बाद अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में वर्चुअली शामिल होना पड़ा। यह घटना बेंगलुरु से सामने आई है और लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानियों पर चर्चा छेड़ दी है।
यह दंपति, जो दोनों आईटी कंपनी में काम करते हैं, ने 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी की थी। दुल्हन संगमा दास भुवनेश्वर की रहने वाली हैं, जबकि दूल्हा मेधा कृष्णसागर मूल रूप से हुबली का है और वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत है।
शादी के बाद, 3 दिसंबर को कृष्णसागर के गृहनगर हुबली में एक भव्य रिसेप्शन की तैयारी की गई थी, जहां परिजन, रिश्तेदार और मित्र दंपति से मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिसेप्शन के दिन सुबह उनकी यात्रा योजना बिगड़ गई।
उनकी इंडिगो फ्लाइट, जो सुबह 4 बजे उड़ान भरने वाली थी, अचानक रद्द हो गई, जिससे वे बेंगलुरु में ही फंस गए।दंपति ने कई विकल्प तलाशे, लेकिन वे कोई दूसरी उड़ान या उचित यात्रा व्यवस्था समय पर नहीं पा सके।
आखिरकार, कोई विकल्प न होने पर नवविवाहित दंपति ने वर्चुअली रिसेप्शन में शामिल होने का फैसला किया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने मेहमानों से बातचीत की, उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और ऑनलाइन ही कई रस्मों में भाग लिया।
ऐसा अनुभव जिसकी उन्होंने या उनके परिवारों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।स्थल पर मौजूद मेहमानों ने भी स्थिति को समझते हुए बड़े डिजिटल स्क्रीन पर दंपति को शुभकामनाएं दीं और इस अप्रत्याशित डिजिटल समारोह का हिस्सा बने।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।